महराजगंज: गौ संरक्षण और संवर्धन को लेकर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के बाद भी गोसदन मधवलिया में गोवंशों की मौत लगातार हो रही है. बीते चार दिनों में 33 गोवंशों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. पशु डॉक्टर इन गोवंशों की मौत की वजह पॉलिथीन खाना बता रहे हैं, लेकिन इतनी संख्या में पशुओं की मौत की वजह प्रशासन छिपाने में लगा है. इसी लापरवाही की वजह से पिछले दिनों डीएम समेत चार अधिकारियों को शासन ने सस्पेंड भी कर दिया था.
चारा की जगह भूसा डालकर इन गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है. हरा चारा खिलाने के नाम पर इन पशुओं को ऊंट के मुंह में जीरा दिया जाता है. विगत चार दिनों में गोसदन मधवलिया में कुल 33 गोवंशोंं की मौत हो गई. गोवंशों की लगातार मौत सरकारी सिस्टम के नकारेपन का सबसे बड़ा सबूत दे रहा है.
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद
महराजगंज के गोसदन मधवलिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. गोवंशों की मौत की सही वजह जानने के लिए पशुपालन निदेशालय के उप निदेशक तीन टीमों के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गोवंशों की मौत की वजह की जांच पड़ताल की. गोवंशों की मौत के जिम्मेदार नई-नई कहानियां गढ़ रहे हैं. इन्हीं वजहों और लापरवाही के चलते जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच बिठाई गई है. हालांकि अभी और जिम्मेदार हैं, जिन पर कार्रवाई होना बाकी है.