ETV Bharat / state

महराजगंज में नहीं थम रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला, 4 दिन में 33 की मौत

महराजगंज जिले के मधवलिया गोसदन में गोवंशों की मौत लगातार हो रही है. बीते चार दिनों में 33 गोवंश की मौत हो चुकी है. इसी लापरवाही की वजह से पिछले दिनों डीएम समेत चार अधिकारियों को शासन ने सस्पेंड भी कर दिया था.

4 दिन में 33 गोवंश की मौत.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:14 PM IST

महराजगंज: गौ संरक्षण और संवर्धन को लेकर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के बाद भी गोसदन मधवलिया में गोवंशों की मौत लगातार हो रही है. बीते चार दिनों में 33 गोवंशों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. पशु डॉक्टर इन गोवंशों की मौत की वजह पॉलिथीन खाना बता रहे हैं, लेकिन इतनी संख्या में पशुओं की मौत की वजह प्रशासन छिपाने में लगा है. इसी लापरवाही की वजह से पिछले दिनों डीएम समेत चार अधिकारियों को शासन ने सस्पेंड भी कर दिया था.

4 दिन में 33 गोवंशों की मौत.

चारा की जगह भूसा डालकर इन गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है. हरा चारा खिलाने के नाम पर इन पशुओं को ऊंट के मुंह में जीरा दिया जाता है. विगत चार दिनों में गोसदन मधवलिया में कुल 33 गोवंशोंं की मौत हो गई. गोवंशों की लगातार मौत सरकारी सिस्टम के नकारेपन का सबसे बड़ा सबूत दे रहा है.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद

महराजगंज के गोसदन मधवलिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. गोवंशों की मौत की सही वजह जानने के लिए पशुपालन निदेशालय के उप निदेशक तीन टीमों के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गोवंशों की मौत की वजह की जांच पड़ताल की. गोवंशों की मौत के जिम्मेदार नई-नई कहानियां गढ़ रहे हैं. इन्हीं वजहों और लापरवाही के चलते जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच बिठाई गई है. हालांकि अभी और जिम्मेदार हैं, जिन पर कार्रवाई होना बाकी है.

महराजगंज: गौ संरक्षण और संवर्धन को लेकर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के बाद भी गोसदन मधवलिया में गोवंशों की मौत लगातार हो रही है. बीते चार दिनों में 33 गोवंशों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. पशु डॉक्टर इन गोवंशों की मौत की वजह पॉलिथीन खाना बता रहे हैं, लेकिन इतनी संख्या में पशुओं की मौत की वजह प्रशासन छिपाने में लगा है. इसी लापरवाही की वजह से पिछले दिनों डीएम समेत चार अधिकारियों को शासन ने सस्पेंड भी कर दिया था.

4 दिन में 33 गोवंशों की मौत.

चारा की जगह भूसा डालकर इन गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है. हरा चारा खिलाने के नाम पर इन पशुओं को ऊंट के मुंह में जीरा दिया जाता है. विगत चार दिनों में गोसदन मधवलिया में कुल 33 गोवंशोंं की मौत हो गई. गोवंशों की लगातार मौत सरकारी सिस्टम के नकारेपन का सबसे बड़ा सबूत दे रहा है.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद

महराजगंज के गोसदन मधवलिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. गोवंशों की मौत की सही वजह जानने के लिए पशुपालन निदेशालय के उप निदेशक तीन टीमों के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गोवंशों की मौत की वजह की जांच पड़ताल की. गोवंशों की मौत के जिम्मेदार नई-नई कहानियां गढ़ रहे हैं. इन्हीं वजहों और लापरवाही के चलते जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच बिठाई गई है. हालांकि अभी और जिम्मेदार हैं, जिन पर कार्रवाई होना बाकी है.

Intro:गौ संरक्षण और सम्बर्धन को लेकर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के बाद भी महाराजगंज गौ सदन मध्वलिया में गायों की मौत लगातार हो रही है पिछले 4 दिनों में 33 गोवंश पशुओं की मौत हो चुकी है इस मामले में उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हैं वही पशु डॉक्टर इन गोवँशी पशुओं की मौत की वजह पॉलिथीन खाना बता रहे हैं लेकिन इतनी संख्या में पशुओं की मौत लापरवाही और कुपोषण से भी हो रहा है और प्रशासन मौत की वजह छिपाने में लगा है । इसी लापरवाही के चक्कर में पिछले दिनों डीएम समेत चार अधिकारियों को शासन ने सस्पेंड भी कर दिया है।


Body:पशु शेड में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे इन गौवंश की देखभाल को कौन कहे मृत गौवंश को सही डिस्पोजल भी नहीं हो पा रहा है चारा भूसा के नाम पर सिर्फ नाद में भूसा डालकर इन गोवंश को संरक्षित किया जा रहा है हरा चारा खिलाने के नाम पर इन पशुओं को ऊंट के मुंह में जीरा दिया जाता है विगत 4 दिनों में गौ सदन मधवलिया में कुल 33 गौवंश पशुओ की मौत सरकारी सिस्टम के नकारे पन का सबसे बड़ा सबूत है यही वजह है कि इन पशुओं की मौत के सरकारी हुक्मरान अपनी लापरवाही की जगन प्लास्टिक खाना मौतों की वजह बता रहे हैं।


Conclusion:कहने के लिए तो हिंदू धर्म में गौ को मां का दर्जा दिया गया है और यही संदेश मुख्यमंत्री के गौ प्रेम में दिखता है लेकिन महाराजगंज के गौ सदन मधवलिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है यही वजह है इन पशुओं की मौत की सही वजह जानने के लिए पशुपालन निदेशालय के ऊपर निदेशक तीन टीमों के साथ यहां पहुंचकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे हैं मौत और बीमारी की मूल वजह साफ-सफाई इंजेक्शन से दूरी और मौत के कारणों पर बृहद जांच पड़ताल की जा रही है।

पशु शेड में आंखों में आंसू लिए इन गौ वंशी पशुओं को इस बात की खबर नहीं है कि कब उनके बगल वाले पशु की मौत हो गई जिम्मेदार इनकी मौत के बाद नई नई कहानियां गढ़ रहे हैं यही वजह है लापरवाही के बाद इन सब के जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच बिठाई गई है हालांकि अभी और जिम्मेदार हैं जिन पर कारवाई होना बाकी है।

जियाउद्दीन। महराजगंज 9628261129
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.