महराजगंज: सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के कुइया कंचनपुर गांव के पास देवरिया शाखा की नहर के ऊपर से गए 11 हजार वोल्ट के तार में केबिल फंसाकर उसके सहारे नहाने की कोशिश में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई. हाई टेंशन तार से केबिल पिघलने से उसमें करंट उतर आया. इससे युवक आग का शोला बन गया. नहर पर ही जलने लगा. कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सिन्दुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के कुइया कंचनपुर गांव निवासी अतुल (19) पुत्र शंभू प्रसाद अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. पिता परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं. अतुल शनिवार को अपराह्न तीन बजे गांव के साथियों के साथ देवरिया शाखा की बड़ी नहर में नहाने गया था. नहर के उपर से हाईटेंशन तार गया है. नहर के बीच धारा में नहाने के लिए अक्सर गांव के लड़के हाईटेंशन तार के ऊपर रस्सी या केबिल फेंककर उसे फंसाते थे. फिर उसी के सहारे नहर पुल से नहर में छलांग लगाकर नहाते थे. यह घटना अमूमन हर रोज की थी.
बताया जा रहा है कि अतुल केबिल ले गया था. केबिल को हाईटेंशन तार के उपर फेंक उसमें फंसाया. उस समय 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित थी. केबिल हाईटेंशन तार में रगड़ के बाद पिघल गया. इससे केबिल में करंट उतर गया. अतुल उस समय केबिल को पकड़े था. जैसे ही वह हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आया, वैसे ही आग का शोला बन गया. अचानक हुई इस घटना को देखकर साथ गए बच्चे बदहवास होकर चिल्लाने लगे. लेकिन, नहर के पुल पर जल रहे अतुल को बचाने के लिए कोई आगे बढ़ने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. इस घटना से अतुल के परिवार में कोहराम मच गया. पिता शंभू प्रसाद, मां किसनावती, बड़े भाई राहुल, बड़ी बहन दिव्या का रो-रोका बुरा हाल था.
घटना की जानकारी किसी ने सिन्दुरिया थाना की महिला एसओ कंचन राय को दी. उस समय वह क्षेत्र में भ्रमण करने निकली थीं. घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचीं. घटना के बाद बिजली ट्रिप कर गई थी. एसओ कंचन राय का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में गलती बच्चों की ही मिली. हाईटेंशन तार को नुकसान नहीं पहुंचा था. टूटा भी नहीं था. उसके उपर केबिल फेंककर नहाने की कोशिश के दौरान हाईटेंशन विद्युत के प्रवाह में आने से अतुल नाम के युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई.
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का डीजे, 6 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे