ETV Bharat / state

साइकिल पर रखा हाथ तो गुस्साए युवक ने दिनदहाड़े बच्ची का रेत दिया गला, गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गाड़ी से कूदा - बच्ची का गला रेतकर हत्या

महाराजगंज में महज साइकिल पर हाथ रखने से आक्रोशित युवक ने बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पुलिस की चलती गाड़ी से कूद गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:58 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने दी जानकारी

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम लेदी में मंगलवार को दो बजे पांच साल की मासूम बच्ची की गांव के ही एक युवक ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ निचलौल अनिरूद्ध कुमार और थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. हत्या को लेकर गांव में आक्रोश देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खेल रही बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपित युवक की साइकिल पर अपना हाथ रख दिया था. बताया जा रहा है कि इस बात से नाराज होकर युवक घर से धारदार हथियार लाकर सरेआम बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि निचलौल थाना क्षेत्र लेदी गांव का युवक दीपक साइकिल खड़ा कर बैठा हुआ था. इसी दौरान गणेश की पांच साल की बिटिया रिमझिम खेलते हुए वहां पहुंच गई. रिमझिम साइकिल को छूने लगी. यह देख आरोपी युवक ने बच्ची को डांटकर भगा दिया. बच्ची खेलते हुए दोबारा साइकिल के पास पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर युवक ने घर से बांका लाकर उसका गला रेत दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-अवैध संबंध के शक में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयोग किया गया बांका भी बरामद किया है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. मासूम बच्ची की मां संगीता की तहरीर पर आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में निचलौल पुलिस आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद उसे गाड़ी में बैठाकर थाना में अग्रिम विधिक कार्रवाई करने के लिए ले जा रही थी. पुलिस की चलती गाड़ी से आरोपी दीपक भागने की फिराक में कूद गया. गाड़ी से कूदने के बाद आरोपी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वह भागने में नाकाम हो गया. पुलिसकर्मी आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.


यह भी पढ़े- पड़ोसी महिला ने पार की हैवानियत की हद, मासूम के सिर पर पहले हथौड़े से किया वार, फिर चाकू से गोद दिया

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने दी जानकारी

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम लेदी में मंगलवार को दो बजे पांच साल की मासूम बच्ची की गांव के ही एक युवक ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ निचलौल अनिरूद्ध कुमार और थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. हत्या को लेकर गांव में आक्रोश देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खेल रही बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपित युवक की साइकिल पर अपना हाथ रख दिया था. बताया जा रहा है कि इस बात से नाराज होकर युवक घर से धारदार हथियार लाकर सरेआम बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि निचलौल थाना क्षेत्र लेदी गांव का युवक दीपक साइकिल खड़ा कर बैठा हुआ था. इसी दौरान गणेश की पांच साल की बिटिया रिमझिम खेलते हुए वहां पहुंच गई. रिमझिम साइकिल को छूने लगी. यह देख आरोपी युवक ने बच्ची को डांटकर भगा दिया. बच्ची खेलते हुए दोबारा साइकिल के पास पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर युवक ने घर से बांका लाकर उसका गला रेत दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े-अवैध संबंध के शक में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयोग किया गया बांका भी बरामद किया है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. मासूम बच्ची की मां संगीता की तहरीर पर आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में निचलौल पुलिस आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद उसे गाड़ी में बैठाकर थाना में अग्रिम विधिक कार्रवाई करने के लिए ले जा रही थी. पुलिस की चलती गाड़ी से आरोपी दीपक भागने की फिराक में कूद गया. गाड़ी से कूदने के बाद आरोपी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वह भागने में नाकाम हो गया. पुलिसकर्मी आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.


यह भी पढ़े- पड़ोसी महिला ने पार की हैवानियत की हद, मासूम के सिर पर पहले हथौड़े से किया वार, फिर चाकू से गोद दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.