महराजगंज: जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के गौतमबुद्ध नगर से 20 जुलाई को अपहृत तीन वर्षीय मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 20 जुलाई को नौतनवा कस्बे से तीन वर्षीय मासूम चैंपियन का अपहरण हो गया था. मासूम के पिता ने अपने पड़ोसी आंध्रप्रदेश निवासी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जो मोहल्ले में इडली-डोसा का ठेला लगा रहा था.
अपहृत मासूम को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था. शुक्रवार एसओजी प्रभारी शशांक शेखर राय, एसओ नौतनवा शिव मनोहर यादव की टीम ने खड्डा रोड रेलवे ढाबा सबया के पास से स्कूटी सवार दंपति को आते देख गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुपति थानाक्षेत्र के माधवनगर तिरूपति निवासी वेलकुल्ला हरी कुमार और उसकी पत्नी भी अनसुईया के रूप में किया गया. जिनके पास से अपहृत तीन वर्षीय मासूम चैंपियन को भी बरामद किया गया.
पूछताछ में आरोपी दंपति ने बताया कि उनके शादी के आठ वर्ष बाद भी उन्हें कोई संतान नहीं हुआ तो पड़ोसी का तीन वर्षीय चैंपियन का अपहरण कर लिया. जिसे लेकर झारखंड के रांची शहर में जाने का निर्णय लिया था. बच्चे के चाह ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
बता दें कि आरोपी दंपति के पास एक काले रंग की स्कूटी थी. मासूम का अपहरण करने के बाद दोनों स्कूटी से नौतनवा, ठूठीबारी होते हुए सिदुरिया पहुंचे. जहां फोन को चालू किया और किसी से बात की. फिर कोठीभार होते हुए कुशीनगर के रास्ते बिहार निकल गए. दंपति को पता था कि पुलिस तिरूपति ही जाएगी. ऐसे में उन्होंने तिरूपति न जाकर रांची शहर में कारोबार करने का फैसला लिया.
सिदुरिया में लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने दंपति को ट्रेस करना शुरू किया. हाईवे के टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ी. दंपति ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पांच सिमकार्ड का इस्तेमाल किया. जिसमें एक नंबर पकड़ में आया और आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गए.