महराजगंजः आदर्श नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर नौ की वार्ड सभासद ने ईओ (अधिशाषी अधिकारी) पर अपशब्द बोलने का गंभीर आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शिकायती पत्र में सभासद ने राज्यपाल से अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की बहै. बताया जा रहा है की प्रतिदिन अधिशाषी अधिकारी द्वारा कार्यालय को छोड़ घर जाने के सवाल पूछने पर अधिशाषी अधिकारी ने सभासद को अपशब्द कहा है. वहीं, इस मामले में अधिशाषी अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोप को फर्जी बताया है.
वार्ड नंबर नौ की बीजेपी से निर्वाचित सभासद रोशनी जायसवाल का राज्यपाल के नाम से संबंधित शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ड सभासद ने बताया है कि 'जब अधिशाषी अधिकारी से सवाल पूछा गया कि आप किस गाइड लाइन के तहत प्रतिदिन नगर पंचायत कार्यालय को छोड़कर घर चली जाती हैं. अधिशाषी अधिकारी से विकास संबंधित बात पूछने पर उनको अपशब्द कहा गया है. ईओ द्वारा बोला गया कि आप बीजेपी की सभासद हैं तो कोई तोप नहीं हैं'. सभासद ने पत्र लिखकर राज्यपाल से शिकायत की है कि ईओ के इस व्यवहार से उनकी छवि पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिससे ईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
वायरल हो रहे शिकायती पत्र के बाद जब अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड सभासद द्वारा लगाया गया आरोप फर्जी है. वह उस सभासद को जानती भी नहीं कि वो किस पार्टी से सभासद हैं. यहां तक आज तक उनको कभी कार्यालय पर नहीं देखा. कोई किसी को अपशब्द क्यों कहेगा. उन्होंने आगे बताया कि नगर पंचायत में वो प्रतिदिन आती हैं और मौके से कई वार्डों की सफाई को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी करती हैं.
पढ़ेंः सांसद कीर्तिवर्धन बोले, राहुल गांधी 'पलिहर के बंदर', अखिलेश यादव को इशारों में बताया असुर