महराजगंज: जिले के चौक बाजर स्थित दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 280 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद नगर पंचायत चौक बाजार कार्यालय का उद्घाटन भी किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
अपराधी और भू-माफियाओं का सफाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार में सकारात्मक माहौल और अपराधियों में भय है. हमने अपराधियों की 750 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. भू-माफिया के कब्जे से जमीन छुड़ाई गई है और उन पर विकास के काम किए जा रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश में आपराधिक मामलों में कमी आई है.
कोरोना से निपटने को सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश सरकार ने कीर्तिमान रचा है. देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक आज उत्तर प्रदेश में है. लगातार कोरोना की स्थिति पर हमारी नजर है. प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए जो भी उचित कदम उठाने होंगे, उन पर काम किया जाएगा. हमारी सरकार कोरोना से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें:- अमिताभ ठाकुर के 'जबरिया रिटायर्ड' का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, दी गई चुनौती
14 परियोजना का किया लोकार्पण
- 388.67 लाख की बनी ठूठीबारी-महेशपुर इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क मार्ग परियोजना.
- 255.57 लाख की एनएच 730 एस से ठूठीबारी मार्ग के चौड़ीकरण की परियोजना.
- 1877.98 लाख की समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय भवन परियोजना.
- 120 लाख की लागत से कोर्ट कम्हरिया की वृहद गोसंरक्षण केंद्र निर्माण परियोजना.
- 449.44 लाख सीएचसी घुघली के भवन निर्माण की परियोजना.
- 602.87 लाख की गोपाला के सीएचसी भवन निर्माण की परियोजना.
- 553.77 लाख की राजकीय इंटर कॉलेज फरेंदा भवन की परियोजना.
- 172.69 लाख की महामाया पॉलिटेक्निक छात्रावास की परियोजना.
- 140.55 लाख की लागत वाली बड़हरामीर पाइपलाइन पेयजल परियोजना.
- 280.80 लाख की लागत वाली बांसपारबेजौली पाइपलाइन पेयजल परियोजना.
- 288.39 लाख की लागत वाली गोनहा की पाइपलाइन पेयजल परियोजना.
- 256.59 लाख की लागत वाली फुलमनहा की पाइपलाइन पेयजल परियोजना.
- 215.84 लाख की लागत वाली केशौली की पाइपलाइन पेयजल परियोजना.
- 250.02 लाख की लागत वाली नारायणपुर की पाइपलाइन पेयजल परियोजना.
100 सड़कों का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 220 लाख से अधिक धनराशि से लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड द्वारा कराए जाने वाले 100 से अधिक सड़क निर्माण व अन्य कार्यों का भी शिलान्यास किया.