महराजगंजः कोरोना से संक्रमित प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किए जाने की सूचना के बाद जिले के कई क्षेत्रों में आम जनता में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकलकर दवा की दुकानों, सब्जी मंडी व अन्य जरूरी सामानों को लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर जानकारी दी कि, जिन गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं सिर्फ उन्हीं गांवों और आसपास के इलाकों को सील किया जाएगा.
15 जिलों को सील करने की सूचना से मची अफरा-तफरी
बुधवार को सीएम ने कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला लिया है, जिसके बाद महराजगंज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से जरूरी सामानों को लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े.
पुलिस प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में माइक से सूचना दी कि, केवल उन्हीं जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जा रहा है, जहां 6 से अधिक मरीज पाए गए हैं. बाकी स्थानों पर पूर्व की भांति ही लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी. वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी खुली रहेंगी.
मामले में सीओ राजू कुमार शाव का कहना है कि, सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें प्रसारित की गई कि पूरा जिला सील कर दिया गया है, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद कस्बों एवं बाजार में पुलिस ने सूचना प्रसारित की कि, केवल संक्रमित गांवों को ही सील किया जाएगा.