ETV Bharat / state

महराजगंज में रोडवेज बस चालक का हेलमेट न पहनने पर कटा चालान - महराजगंज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से ट्रैफिक जुर्माने को लेकर एक नया मामला सामने आया है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर सरकारी बस चालक का चालान कर दिया.

रोडवेज बस चालक का हेलमेट न पहनने पर कटा चालान.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:32 PM IST

महराजगंज: इस समय पूरे देश मे ट्रैफिक नियमों को लेकर एक ऐसा कानून बना है, जो आए दिन ट्रैफिक चालान को लेकर दिलचस्प आंकड़े पेश कर रहा है. ताजा मामला यूपी के महराजगंज का है. यहां की ट्रैफिक पुलिस ने बीते 26 अगस्त को एक अनोखा चालान किया. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न होने पर सरकारी बस का चालान कर दिया.

रोडवेज बस चालक का हेलमेट न पहनने पर कटा चालान


क्या है पूरा मामला

  • मामला सिंदूरिया रोड, बिस्मिल नगर महराजगंज का है.
  • यहां निचलौल डिपो की बस, जिसका नंबर UP 53 DT 5460 है, उसका चालान किया गया.
  • चालान शीट पर 500 का जुर्माना किया गया है. उस पर यह दर्शाया गया है कि बस चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था.
  • चालान की नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रीजनल मैनेजर गोरखपुर को भी भेज दी गई.
  • चौंकाने वाले इस चालान ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महराजगंज को कुछ समय के लिए आश्चर्य में डाल दिया.

पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा, राजधानी पुलिस काटेगी चालान

सीट बेल्ट को लेकर चालान किया गया था, लेकिन चालान शीट में हेलमेट दर्शाया गया है, जो मानवीय भूल का मामला है. आगे से ऐसा न हो हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.
-आशुतोष शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक

महराजगंज: इस समय पूरे देश मे ट्रैफिक नियमों को लेकर एक ऐसा कानून बना है, जो आए दिन ट्रैफिक चालान को लेकर दिलचस्प आंकड़े पेश कर रहा है. ताजा मामला यूपी के महराजगंज का है. यहां की ट्रैफिक पुलिस ने बीते 26 अगस्त को एक अनोखा चालान किया. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न होने पर सरकारी बस का चालान कर दिया.

रोडवेज बस चालक का हेलमेट न पहनने पर कटा चालान


क्या है पूरा मामला

  • मामला सिंदूरिया रोड, बिस्मिल नगर महराजगंज का है.
  • यहां निचलौल डिपो की बस, जिसका नंबर UP 53 DT 5460 है, उसका चालान किया गया.
  • चालान शीट पर 500 का जुर्माना किया गया है. उस पर यह दर्शाया गया है कि बस चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था.
  • चालान की नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रीजनल मैनेजर गोरखपुर को भी भेज दी गई.
  • चौंकाने वाले इस चालान ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महराजगंज को कुछ समय के लिए आश्चर्य में डाल दिया.

पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा, राजधानी पुलिस काटेगी चालान

सीट बेल्ट को लेकर चालान किया गया था, लेकिन चालान शीट में हेलमेट दर्शाया गया है, जो मानवीय भूल का मामला है. आगे से ऐसा न हो हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.
-आशुतोष शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:Kindly Attention To Assignment Desk
लोकेशन- महराजगंज
संवाददाता- जियाउद्दीन
मो०-9628261129
दिनांक- 17-09-2019
Note-/MAHARAJGANJ/17-09-2019 UNIQUE INVOICE
स्लग- अनोखा चालान
----------------------------------------------------------------------
एंकर- इस समय पूरे देश मे ट्रैफिक नियमों को लेकर एक ऐसा कानून बना है जो आए दिन ट्रैफिक चालान को लेकर दिलचस्प आंकड़े पेश कर रहा है । ताजा मामला यूपी के महराजगंज जनपद का है यहां की ट्रैफिक पुलिस ने बीते 26 अगस्त को एक अनोखा चालान किया है वो भी सरकारी बस का चालान वह भी हेलमेट के अभाव में । इस चालान की रसीद देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ सकते हैं कि क्या कोई रोडवेज की बस इसलिए चालान की जा सकती है कि ड्राइवर ने हेलमेट ना पहना हो ।

Body:वी/ओ- चालान शीट पर ₹500 का जुर्माना किया गया है और यह दर्शाया गया है कि बस चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था । इतना ही नहीं इस चालान की नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रीजनल मैनेजर गोरखपुर को भेज दी गई है । चालान हुई बस निचलौल डिपो की बताई जा रही है जिसका नंबर UP 53 DT 5460 है।चालान का स्थान सिंदूरिया रोड, बिस्मिल नगर महराजगंज का है। चौंकाने वाले चालान ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महराजगंज को कुछ समय के लिए घनचक्कर में डाल दिया है।

बाइट: भुवनेश्वर कुमार,ARM UPSRTC निचलौल डिपो

Conclusion:वी/ओ- अब इसे यूपी के यातायात पुलिस की लापरवाही मानी जाए या दबंगई जब जिसे चाहा अपने हिसाब से चालान थमा दिया । हालांकि एडिशनल एसपी का कहना है सीट बेल्ट को लेकर चालान किया गया था लेकिन चालान चिट में हेलमेट दर्शाया गया है जो मानवीय भूल का मामला है और आगे से ऐसा ना हो हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।

बाइट:आशुतोष शुक्ल ,अपर पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.