ETV Bharat / state

महराजगंज: मनरेगा मजदूरों को मिला रोजगार - मजदूरों को रोजगार

यूपी के महराजगंज जिले में लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए मजदूरों की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठायी थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए अब प्रशासन ने परेशान मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया है.

मजदूरों को मिला रोजगार.
मजदूरों को मिला रोजगार.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 5:12 PM IST

महराजगंज: मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की परेशानी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठायी थी. रोजगार न मिलने से मजदूर काफी परेशान थे. अब जिला प्रशासन ने मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया, जिससे मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.

जानकारी देते मजदूर.

नगर पंचायत बनने के बाद पनियरा के लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी लेकिन तभी कोरोना महामारी ने विकास कार्यों पर ग्रहण लगा दिया. तीन ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाए गए नगर पंचायत पनियरा के लगभग 1,500 मनरेगा के मजदूर बेरोजगार हो गये.

मनरेगा मजदूरों ने बताया कि जब से उनका गांव ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में सम्मिलित हुआ, तब से उन्हें जीविकापार्जन के लिए कोई रोजगार नहीं मिला. इसके अलावा न ही उनके गांव में मनरेगा से कोई कार्य कराया जा रहा था. इससे उन्हें परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मनरेगा मजदूरों ने बताया कि लाॅकडाउन से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई. बड़ी मुश्किल से उनके घरों में एक वक्त का चूल्हा जल रहा था. मनरेगा मजदूरों ने कहा कि एक तरफ सरकार सभी को रोजगार उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, वहीं ग्राम पंचायत से नगर पंचायत होने का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. ऐसे में कैसे परिवार का भरण पोषण होगा यह चिंता का विषय बना हुआ था. हालांकि अब सभी बेरोजगार लोगों को मनरेगा के तहत प्रशासन ने रोजगार मुहैया करा दिया है.

इसे भी पढ़ें : महराजगंज: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, भुखमरी से जूझ रहा परिवार

महराजगंज: मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की परेशानी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठायी थी. रोजगार न मिलने से मजदूर काफी परेशान थे. अब जिला प्रशासन ने मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया, जिससे मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.

जानकारी देते मजदूर.

नगर पंचायत बनने के बाद पनियरा के लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी लेकिन तभी कोरोना महामारी ने विकास कार्यों पर ग्रहण लगा दिया. तीन ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाए गए नगर पंचायत पनियरा के लगभग 1,500 मनरेगा के मजदूर बेरोजगार हो गये.

मनरेगा मजदूरों ने बताया कि जब से उनका गांव ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में सम्मिलित हुआ, तब से उन्हें जीविकापार्जन के लिए कोई रोजगार नहीं मिला. इसके अलावा न ही उनके गांव में मनरेगा से कोई कार्य कराया जा रहा था. इससे उन्हें परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मनरेगा मजदूरों ने बताया कि लाॅकडाउन से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई. बड़ी मुश्किल से उनके घरों में एक वक्त का चूल्हा जल रहा था. मनरेगा मजदूरों ने कहा कि एक तरफ सरकार सभी को रोजगार उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, वहीं ग्राम पंचायत से नगर पंचायत होने का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. ऐसे में कैसे परिवार का भरण पोषण होगा यह चिंता का विषय बना हुआ था. हालांकि अब सभी बेरोजगार लोगों को मनरेगा के तहत प्रशासन ने रोजगार मुहैया करा दिया है.

इसे भी पढ़ें : महराजगंज: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, भुखमरी से जूझ रहा परिवार

Last Updated : Jun 13, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.