ETV Bharat / state

सीमांकन के बाद लगे पत्थर को उखाड़ने वाले चार लोगों पर कार्रवाई - लोहरौली में ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सीमांकन के बाद पत्थर उखाड़ने के मामले में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों की खिलाफ कार्रवाई की. जिससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं दूसरे पक्ष के लोग एसडीम की गाड़ी के आगे लेट गए.

महराजगंज में हंगामा.
महराजगंज में हंगामा.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:11 PM IST

महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरौली में पंचायत भवन पर एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई. जहां पर सीमांकन के बाद पत्थर उखाड़ने के मामले में एक पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम ने चार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया.

लोहरौली में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाए मुर्दाबाद के नारे
एसडीएम के निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने चौपाल में उपस्थित एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर चली गई. इससे नाराज दूसरे पक्ष ने एसडीएम के गाड़ी के आगे लेट गया. इस दौरान एक महिला बेहोश हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. किसी तरह से मौके से बीच बचाव कर पुलिस एसडीएम की गाड़ी को भीड़ से बाहर निकाला. एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने कहा कि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को गहनता से सुनकर कुछ मामले मौके पर निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है.

लेखपाल की मौजूदगी में लगा था पत्थर
वहीं चौपाल में पीड़ित सुग्रीव ने बताया कि उसकी शिकायत पर राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल की मौजूदगी में उसकी भूमि का सीमांकन कर पत्थर लगाया गया था. जिसे कुछ लोगों ने गोलंबन्द होकर उखाड़ दिया. इसकी शिकायत के बाद पत्थर उखाड़ने वाले आरोपी लक्ष्मी पटेल, घनश्याम, विनय और ब्रह्मदास के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया गया. उसके बाद मौके पर जाकर पत्थर लगवाया गया.

विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत
एसडीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम सभा में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की. जिस पर संबंधित को कार्य से सुधार लाने की बात कही गई. वहीं चौपाल में अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक छैल बिहारी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक पासवान, एएनम रिकी, आशा रजवंती व शकुंतला के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरौली में पंचायत भवन पर एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई. जहां पर सीमांकन के बाद पत्थर उखाड़ने के मामले में एक पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम ने चार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया.

लोहरौली में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाए मुर्दाबाद के नारे
एसडीएम के निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने चौपाल में उपस्थित एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर चली गई. इससे नाराज दूसरे पक्ष ने एसडीएम के गाड़ी के आगे लेट गया. इस दौरान एक महिला बेहोश हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. किसी तरह से मौके से बीच बचाव कर पुलिस एसडीएम की गाड़ी को भीड़ से बाहर निकाला. एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने कहा कि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को गहनता से सुनकर कुछ मामले मौके पर निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है.

लेखपाल की मौजूदगी में लगा था पत्थर
वहीं चौपाल में पीड़ित सुग्रीव ने बताया कि उसकी शिकायत पर राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल की मौजूदगी में उसकी भूमि का सीमांकन कर पत्थर लगाया गया था. जिसे कुछ लोगों ने गोलंबन्द होकर उखाड़ दिया. इसकी शिकायत के बाद पत्थर उखाड़ने वाले आरोपी लक्ष्मी पटेल, घनश्याम, विनय और ब्रह्मदास के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया गया. उसके बाद मौके पर जाकर पत्थर लगवाया गया.

विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत
एसडीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम सभा में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की. जिस पर संबंधित को कार्य से सुधार लाने की बात कही गई. वहीं चौपाल में अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक छैल बिहारी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक पासवान, एएनम रिकी, आशा रजवंती व शकुंतला के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.