महाराजगंज: जिले की नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली से एक एनडीपीएस एक्ट का आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया. इस घटना के बाद कोतवाली सहित जिले के पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि टीमें लगाई गई हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
- मामला जिले की नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली का है, जहां से एक आरोपी फरार हो गया.
- बुधवार की देर रात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 225 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ कन्हैया नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
- गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाना था.
- इससे पहले ही आरोपी कन्हैया हथकड़ी सहित ब्लेड के सहारे रस्सी काट कर हथकड़ी सहित फरार हो गया.
पढ़ें: महराजगंज: महंगे शौक ने युवकों को बना दिया अपराधी
इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें आरोपी कन्हैया को पकड़ने के लिए लगाई गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल फरार हो गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि टीमें लगाई गई है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.