महराजगंजः हाईकोर्ट के आदेश पर घुघली बुजुर्ग गांव में रविवार को 25 घरों को प्रशासन की टीम ने दो जेसीबी लगाकर जमींदोज करवा दिया. घुघली बुजुर्ग गांव के असगर ने हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था कि गांव के कुछ लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है. इसके बाद हाईकोर्ट ने तथ्यों के आधार पर 25 घर गिराने का आदेश दे दिया.
हाईकोर्ट से मिला था आदेश
बताया जा रहा है कि घुघुली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघुली बुजुर्ग गांव के असगर को अपना ट्रैक्टर ले जाने में परेशानी होती थी, क्योंकि असगर के घर जाने वाले मोड़ पर एक मकान था. इस पर असगर ने प्रशासन से गुहार लगाई तो मौके पर तहसीलदार ने पहुंच अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. असगर अतिक्रमण हटवाने के मामले को लेकर हाइकोर्ट पहुंच गए. वहां तहसीलदार को भी पेश होना पड़ा था.
एक व्यक्ति के घर में है शादी
हाइकोर्ट से 30 घरों को गिरवाने के लिए अपील की गई थी. जांच के बाद कोर्ट ने 25 घरों को गिराने का आदेश दे दिया. आज उसी आदेश के आधार पर सदर तहसीलदार मोहम्मद जसीम दो थानों की फोर्स और दो बुल्डोजर लेकर अतिक्रमण हटाने लगे. कार्रवाई की जद्द में आए विनोद ने बताया कि कुछ ही दिन बाद हमारे घर शादी है. ऐसे में उनका मकान भी प्रशासन ने गिरा दिया है. घर में रखा बहुत सारा सामान को मकान से निकाल लिया था, लेकिन कुछ मकान में ही खराब हो गया.
ग्रामीणों में रोष
असगर के इस कदम से गांव वालों में आक्रोश है. उनका मानना है कि सिर्फ उसके चलते ही इतने लोगों के मकान गिरा दिए गए. ऐसे में घुघुली पुलिस गांव के हर शख्स पर नजर बनाए हुई है, जिससे कि शांति व्यवस्था न बिगड़े.
घुघली बुजुर्ग गांव में असगर नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में अवैध कब्जे के खिलाफ अपील की थी. इसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 25 घरों को गिराने का आदेश दिया था. उसी क्रम में आज घरों को गिरा दिया गया है.
मो. जसीम,सदर तहसीलदार