लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी की वजह से छत्तीसगढ़ के कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले 150 दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन में फंस गए हैं. इसके चलते राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी ने सभी मजदूरों की एक सूची बनवाई.
इसके बाद जोनल अधिकारी ने बिजली पासी वार्ड की पार्षद की मौजूदगी में स्मृति उपवन पर इन मजदूरों को राशन वितरित किया. जोनल अधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा न रहे.
उन्होंने कहा कि जहां-जहां कंस्ट्रक्शन का काम बड़े पैमाने पर होता था, उन जगहों को चिन्हित कर जितने भी बाहर के लोग लॉकडाउन में फंसे हैं, उनकी हर संभव मदद की जा रही है. नगर निगम की तरफ से 150 मजदूरों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल समेत कई जरूरी सामान वितरित किये गए हैं.