लखनऊ: जिले में गुरुवार को युवा व्यापार मंडल की ओर से युवा शक्ति व्यापारी अभिनंदन समारोह और सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने युवा व्यापारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मनीष गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता और वरिष्ठ महामंत्री अरविंद पाठक समेत कई युवा व्यापारियों को सम्मानित किया गया है. वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल और अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि युवा शक्ति को प्रेरणा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
'युवाओं का मस्तिष्क भारत की अमूल्य संपत्ति'
कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान जन सहयोग कार्य से जुड़े हुए युवा व्यापारियों को सम्मानित किया. लखनऊ व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवाओं का मस्तिष्क भारत की सबसे अमूल्य संपत्ति है. युवा देश और व्यापार मंडल के समग्र विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहां की युवा शक्ति को प्रेरणा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम में व्यापारी नेता अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, पवन मनोचा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.