ETV Bharat / state

स्टांप विभाग की "आओ उद्यम करें, उद्यमी बनें" मुहिम से युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कितनी होगी कमाई

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने "आओ उद्यम करें" मुहिम के जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने की शुरुआत की है. इसके तहत कोई भी सरकारी ऑनलाइन स्टैंप वेंडर बन सकता है. जानिए क्या है प्रक्रिया और कितनी होगी कमाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:35 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न विभागों के स्तर पर युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने में सहायता कर रही है. कई तरह की योजनाएं शुरू करके युवाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत अब युवाओं को सरकारी ऑनलाइन स्टैंप वेंडर बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाने का बड़ा काम शुरू किया गया है.

स्टांप एवं पंजीयन विभाग की पहल से मिलेगा रोजगार.
स्टांप एवं पंजीयन विभाग की पहल से मिलेगा रोजगार.

स्टांप एवं पंजीयन विभाग भी देगा रोजगार : उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ईटीवी भारत को बताया है कि हमने विभाग के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की नई योजना शुरू की है. जिसके माध्यम से हमने एक नारा दिया है, आओ उद्यम करें, उद्यमी बनें. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आज पूरी तरह से डिजिटल युग हो चुका है. लोग डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. हर कोई ऑनलाइन माध्यम से शॉपिंग कर रहा है. अन्य तरह के व्यवसाय और अपने कामकाज को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से करना चाह रहा है. इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने ऑनलाइन वेंडर या ऑनलाइन उद्यमी स्टैंप विभाग के स्तर पर पंजीकृत करने की योजना बनाई है.

पहले से है ई-स्टैंप की व्यवस्था : मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि स्टांप विभाग के स्तर पर पूरी तरीके से पारदर्शिता से लोग स्टांप खरीदें और अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करने का काम करेंगे. हमने ई-स्टैंप की व्यवस्था पहले ही शुरू करा दी है. इसके अलावा अभी हमने डाकघर के माध्यम से स्टांप बिक्री की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना से 11 जिलों को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जोड़ा गया है. 11 जिलों के मुख्य डाकघर में स्टांप मिलने की सुविधा 1 जनवरी 2024 यानी नए साल से शुरू हो जाएगी.




यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में समाप्त होगा अंग्रेजों का एक और कानून, रजिस्ट्री कराने पर मिलेगी राहत

रजिस्ट्री कराने में घंटों के इंतजार से मुक्ति दिलाने की कवायद, स्टांप विभाग ने शुरू की ये मुहिम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न विभागों के स्तर पर युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने में सहायता कर रही है. कई तरह की योजनाएं शुरू करके युवाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत अब युवाओं को सरकारी ऑनलाइन स्टैंप वेंडर बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाने का बड़ा काम शुरू किया गया है.

स्टांप एवं पंजीयन विभाग की पहल से मिलेगा रोजगार.
स्टांप एवं पंजीयन विभाग की पहल से मिलेगा रोजगार.

स्टांप एवं पंजीयन विभाग भी देगा रोजगार : उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ईटीवी भारत को बताया है कि हमने विभाग के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की नई योजना शुरू की है. जिसके माध्यम से हमने एक नारा दिया है, आओ उद्यम करें, उद्यमी बनें. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आज पूरी तरह से डिजिटल युग हो चुका है. लोग डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. हर कोई ऑनलाइन माध्यम से शॉपिंग कर रहा है. अन्य तरह के व्यवसाय और अपने कामकाज को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से करना चाह रहा है. इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने ऑनलाइन वेंडर या ऑनलाइन उद्यमी स्टैंप विभाग के स्तर पर पंजीकृत करने की योजना बनाई है.

पहले से है ई-स्टैंप की व्यवस्था : मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि स्टांप विभाग के स्तर पर पूरी तरीके से पारदर्शिता से लोग स्टांप खरीदें और अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करने का काम करेंगे. हमने ई-स्टैंप की व्यवस्था पहले ही शुरू करा दी है. इसके अलावा अभी हमने डाकघर के माध्यम से स्टांप बिक्री की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना से 11 जिलों को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जोड़ा गया है. 11 जिलों के मुख्य डाकघर में स्टांप मिलने की सुविधा 1 जनवरी 2024 यानी नए साल से शुरू हो जाएगी.




यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में समाप्त होगा अंग्रेजों का एक और कानून, रजिस्ट्री कराने पर मिलेगी राहत

रजिस्ट्री कराने में घंटों के इंतजार से मुक्ति दिलाने की कवायद, स्टांप विभाग ने शुरू की ये मुहिम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.