लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने एक समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, उपनिरीक्षक हिमांचल सिंह ने 10 मार्च को थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था.
पुलिस के मुताबिक, शिकायत में बताया था कि क्षेत्र के हसनपुर खेवली गांव का रहने वाला सरवन कुमार 9 दिसम्बर की रात अपने गांव में एक शादी में गया था, जहां पर उनके रिश्तेदार प्रेमशंकर पाल निवासी एलडीए काॅलोनी कृष्णानगर लखनऊ की लाइसेंसी रायफल से एक राउंड हर्ष फायरिंग कर दी थी, जिससे एक बच्ची के पास से गोली निकल गई थी. जिसका मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. तभी सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कैटरिंग काम करने वाले आरोपी सरवन कुमार को हसनपुर खेवली से खुर्दही बाजार की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हर्ष फायरिंग में चली गई थी एक युवक की जान : वहीं लखनऊ के कैसरबाग में रविवार देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था. इस हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान चली गई थी. कार्यक्रम के दौरान निशातगंज के रहने वाले आयुष खरे नाम के युवक के गोली लगी थी. जानकारी के अनुसार, राजा सोनकर, तुषार सोनकर, सेठ जी, गौतम सोनकर व अन्य लोग आतिशबाजी कर रहे थे. इस दौरान किसी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी और गोली आयुष को लग गई. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने आयुष को ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : Watch: शादी की खुशी में दूल्हे ने की जमकर फायरिंग, Video Viral