ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - कैम्पल रोड पर हत्या

राजधानी लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की 3 लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 12:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बाजपेई मिष्ठान भंडार के सामने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियों की तड़ तड़ाहत से स्थानीय लोगों में सहम गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ हिस्ट्रीशीटर को ट्रामा सेंटर भेजा. जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वारदात को 3 लोगों अंजाम दिया, जिसमें 2 लोग आसानी से फरार हो गए. जबिक एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सहादतगंज थाना क्षेत्र के तंबाकू मंडी चौपटिया के पास रहने वाले अन्नू उर्फ अनवर (35) को कैम्पल रोड बाजपाई पूड़ी की दुकान के पास सिर में गोली मारी गई. सिर में गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस की मानें तो मृतक युवक सहादतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. मृतक अन्नू के भाई की पूर्व में ही तंबाकू मंडी में गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. इस गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गोलीकांड को अंजाम देने के लिए बदमाश पहले से ही बाजपाई पूड़ी की दुकान पर अपने शिकार अन्नू का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही अन्नू उर्फ अनवर दुकान के पास आया एक हमलावर ने सिर में सटाकर गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड ने मांगे ज्वैलरी के पैसे, ब्वायफ्रेंड ने दो गोली मारकर की हत्या


एडीजीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नही हो सका है. कुछ विवाद की बात सामने आई है. उस पर भी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

लखनऊ: राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बाजपेई मिष्ठान भंडार के सामने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियों की तड़ तड़ाहत से स्थानीय लोगों में सहम गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ हिस्ट्रीशीटर को ट्रामा सेंटर भेजा. जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वारदात को 3 लोगों अंजाम दिया, जिसमें 2 लोग आसानी से फरार हो गए. जबिक एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सहादतगंज थाना क्षेत्र के तंबाकू मंडी चौपटिया के पास रहने वाले अन्नू उर्फ अनवर (35) को कैम्पल रोड बाजपाई पूड़ी की दुकान के पास सिर में गोली मारी गई. सिर में गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस की मानें तो मृतक युवक सहादतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. मृतक अन्नू के भाई की पूर्व में ही तंबाकू मंडी में गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. इस गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गोलीकांड को अंजाम देने के लिए बदमाश पहले से ही बाजपाई पूड़ी की दुकान पर अपने शिकार अन्नू का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही अन्नू उर्फ अनवर दुकान के पास आया एक हमलावर ने सिर में सटाकर गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड ने मांगे ज्वैलरी के पैसे, ब्वायफ्रेंड ने दो गोली मारकर की हत्या


एडीजीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नही हो सका है. कुछ विवाद की बात सामने आई है. उस पर भी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.