लखनऊ: सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है. प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म, छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा लगता है कि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस और सरकार का भय नहीं है. अब राजधानी में दबंग ने झोपड़ी में घुसकर 17 वर्षीय नाबालिग की अस्मत लूट ली. विरोध करने पर दबंग ने किशोरी की पिटाई भी की. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई पीड़िता दो दिन तक पुलिस चौकी के चक्कर काटती रही. लेकिन पुलिस के कानों पर जूं तक नही रेंगी. गम्भीर मामले में दो दिन तक पुलिस की लापरवाही से आहत पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रही है. वहीं, जब पीड़ित का शिकायती पत्र रविवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार भी कर लिया.
बता दें कि गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के पीली कॉलोनी के दंबंग युवक ने 28 जुलाई को झुग्गी में जबरन घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं इस घटना को छुपाने के लिए को मजबूर किया और बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि करीब एक माह से नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म का मुकदमा लिखाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पीड़िता के लाख प्रयासों के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी. ऐसे में रविवार को जब पीड़िता का शिकायती पत्र मीडिया पर वायरल हुआ तो गोमती नगर विस्तार थाना पुलिस एक्टिव मोड़ में आई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी गुलबुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है.