ETV Bharat / state

1971 युद्ध: स्वर्णिम जयंती पर 'विजय मशाल' को युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ आगमन के तीसरे दिन 1971 युद्ध स्वर्णिम जयंती 'विजय मशाल' को लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और सेना पब्लिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 'विजय मशाल' को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

परिसर में विजय ज्योति के आगमन से गौरवान्वित हुआ बीबीएयू
परिसर में विजय ज्योति के आगमन से गौरवान्वित हुआ बीबीएयू
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चुनिंदा विश्वविद्यालयों और स्कूलों में बुधवार को 1971 युद्ध स्वर्णिम जयंती 'विजय मशाल' प्रदर्शित की गई, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और सेना पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'विजय मशाल' के इन स्थानों पर पहुंचने पर एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने सम्मान के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सेना बैंड द्वारा एक प्रदर्शन किया गया, जिसमें मार्शल संगीत की प्रस्तुति की गई. इसके बाद छात्रों को 1971 के युद्ध के महत्व के बारे में बताया गया और एक लघु वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया. छात्रों ने अपनी युवा शक्ति के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया और हमारे राष्ट्र के सम्मान और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया.

किया जा रहा प्रदर्शन
बता दें कि इन दिनों 1971 युद्ध की स्वर्णिम जयंती की विजय मशाल को लेकर सेना की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है. विजय मशाल इन दिनों लखनऊ पहुंची है. तीन दिनों से विभिन्न स्थानों पर मशाल का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को स्कूलों में सेना की तरफ से विजय मशाल प्रदर्शित की गई.

वहीं 1971 युद्ध की 50वीं सालगिरह के अवसर पर 'स्वर्णिम विजय दिवस' के रूप में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में विजय ज्योति का आगमन हुआ, जिसे एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस गरिमामय अवसर पर एनसीसी के ऑफिसर्स, जेसीओ और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विजय ज्योति के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

बता दें कि बीबीएयू में सीएटीसी 228 कैंप का आयोजन चल रहा है, जो कि 16 फरवरी से आरंभ हुआ है. इस कैंप में लगातार कैडेट्स को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, युद्ध के मैदान में कैडेट्स की भूमिका जैसे कौशल सिखाए जा रहे हैं. यह कैंप 20 फरवरी 2021 तक चलेगा.

लखनऊ: राजधानी के चुनिंदा विश्वविद्यालयों और स्कूलों में बुधवार को 1971 युद्ध स्वर्णिम जयंती 'विजय मशाल' प्रदर्शित की गई, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और सेना पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'विजय मशाल' के इन स्थानों पर पहुंचने पर एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने सम्मान के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सेना बैंड द्वारा एक प्रदर्शन किया गया, जिसमें मार्शल संगीत की प्रस्तुति की गई. इसके बाद छात्रों को 1971 के युद्ध के महत्व के बारे में बताया गया और एक लघु वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया. छात्रों ने अपनी युवा शक्ति के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया और हमारे राष्ट्र के सम्मान और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया.

किया जा रहा प्रदर्शन
बता दें कि इन दिनों 1971 युद्ध की स्वर्णिम जयंती की विजय मशाल को लेकर सेना की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है. विजय मशाल इन दिनों लखनऊ पहुंची है. तीन दिनों से विभिन्न स्थानों पर मशाल का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को स्कूलों में सेना की तरफ से विजय मशाल प्रदर्शित की गई.

वहीं 1971 युद्ध की 50वीं सालगिरह के अवसर पर 'स्वर्णिम विजय दिवस' के रूप में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में विजय ज्योति का आगमन हुआ, जिसे एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस गरिमामय अवसर पर एनसीसी के ऑफिसर्स, जेसीओ और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विजय ज्योति के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

बता दें कि बीबीएयू में सीएटीसी 228 कैंप का आयोजन चल रहा है, जो कि 16 फरवरी से आरंभ हुआ है. इस कैंप में लगातार कैडेट्स को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, युद्ध के मैदान में कैडेट्स की भूमिका जैसे कौशल सिखाए जा रहे हैं. यह कैंप 20 फरवरी 2021 तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.