ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रेमिका की हत्या की, फिर पहचान छिपाने के लिए चेहरा और आधा शरीर जलाया

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:44 AM IST

लखनऊ में युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या की (Youth killed girlfriend in Lucknow). युवती की पहचान छिपाने के लिए उसने चेहरा और आधा शरीर जला दिया था. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Youth killed girlfriend in Lucknow लखनऊ में युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या की लखनऊ में प्रेमिका की हत्या murder in lucknow लखनऊ में हत्या

लखनऊ: एक हफ्ते पहले सैरपुर थाना अंतर्गत सरौरा गांव के खाली प्लॉट में आरोपी अरशद ने अपनी प्रेमिका शवा खान की अपने साथी मोहम्मद आवेश के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पहचान छिपाने को लेकर चेहरा और आधा शरीर जला दिया. गुरुवार को पुलिस ने लखनऊ में प्रेमिका की हत्या (Youth killed girlfriend in Lucknow) के मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया गया कि अरशद मूल रूप से खदरा के मदेयगंज का रहने वाला है. वो शवा खान (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोतीपुर, जिला सीतापुर के साथ प्रेम प्रसंग होने के बाद एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में 9 महीने से रह रहा था. दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. अरशद शवा खान से पीछा छुड़ाना चाहता था. उसने अपने साथी मोहम्मद आवेश (19 वर्ष) निवासी संडीला, जिला हरदोई के साथ मिलकर शवा खान की हत्या की योजना बनाई.

दोनों ने 6 अप्रैल की रात युवती को नशे की दवा देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद ई रिक्शा किराए पर लेकर आये और उस पर बैठकर तीनों सैरपुर क्षेत्र के सरौरा गांव के खाली प्लाट में लेकर पहुंचे. हत्या के बाद लाइटर की मदद से युवती का चेहरा और शरीर जलाया, जिससे उसकी पहचान न हो सके. वारदात को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए.


डीसीपी कासिम आब्दी ने कहा कि लखनऊ पुलिस की टीम घटना का अनावरण करने के लिए क्षेत्र में सक्रिय हो गई थी. करीब 50 फुटेज और लोकेशन के माध्यम से आरोपी अशरफ और उसके दोस्त मोहम्मद आवेश की पहचान हुई और दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.



डीसीपी कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए कहा कि अरशद ने प्रेम प्रसंग से पीछा छुड़ाने के चक्कर से दोस्त के साथ मिलकर युवती की हत्या की थी. पुलिस को 6 अप्रैल को सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौरा गांव में युवती का अधजला शव मिला था. युवती की शिनाख्त शवा खान, 21 मोतीपुर, महमूदाबाद, सीतापुर के रूप में हुई. इस मामले के आरोपी अरशद और मोहम्मद आवेश को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना का अनावरण करने वाली टीम को डीसीपी नॉर्थ की तरफ से 20,000 का इनाम घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस के कारण बेटे के गम में रो भी नहीं सका अतीक अहमद

लखनऊ: एक हफ्ते पहले सैरपुर थाना अंतर्गत सरौरा गांव के खाली प्लॉट में आरोपी अरशद ने अपनी प्रेमिका शवा खान की अपने साथी मोहम्मद आवेश के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पहचान छिपाने को लेकर चेहरा और आधा शरीर जला दिया. गुरुवार को पुलिस ने लखनऊ में प्रेमिका की हत्या (Youth killed girlfriend in Lucknow) के मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया गया कि अरशद मूल रूप से खदरा के मदेयगंज का रहने वाला है. वो शवा खान (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोतीपुर, जिला सीतापुर के साथ प्रेम प्रसंग होने के बाद एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में 9 महीने से रह रहा था. दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. अरशद शवा खान से पीछा छुड़ाना चाहता था. उसने अपने साथी मोहम्मद आवेश (19 वर्ष) निवासी संडीला, जिला हरदोई के साथ मिलकर शवा खान की हत्या की योजना बनाई.

दोनों ने 6 अप्रैल की रात युवती को नशे की दवा देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद ई रिक्शा किराए पर लेकर आये और उस पर बैठकर तीनों सैरपुर क्षेत्र के सरौरा गांव के खाली प्लाट में लेकर पहुंचे. हत्या के बाद लाइटर की मदद से युवती का चेहरा और शरीर जलाया, जिससे उसकी पहचान न हो सके. वारदात को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए.


डीसीपी कासिम आब्दी ने कहा कि लखनऊ पुलिस की टीम घटना का अनावरण करने के लिए क्षेत्र में सक्रिय हो गई थी. करीब 50 फुटेज और लोकेशन के माध्यम से आरोपी अशरफ और उसके दोस्त मोहम्मद आवेश की पहचान हुई और दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.



डीसीपी कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए कहा कि अरशद ने प्रेम प्रसंग से पीछा छुड़ाने के चक्कर से दोस्त के साथ मिलकर युवती की हत्या की थी. पुलिस को 6 अप्रैल को सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौरा गांव में युवती का अधजला शव मिला था. युवती की शिनाख्त शवा खान, 21 मोतीपुर, महमूदाबाद, सीतापुर के रूप में हुई. इस मामले के आरोपी अरशद और मोहम्मद आवेश को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना का अनावरण करने वाली टीम को डीसीपी नॉर्थ की तरफ से 20,000 का इनाम घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस के कारण बेटे के गम में रो भी नहीं सका अतीक अहमद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.