लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट से जुर्माना लगने के बाद भी ऑल इंडिया शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी लगातार बयान बाजी कर रहे हैं. लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी करने वाले वसीम रिजवी का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में विशेष समूह के लोगों, सहाबा और उलेमाओं सहित कुरान पर गलत टिप्पणी की गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आवास पर इमामुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने उस ऑडियो के संबंध में और ऑडियो के कारण फैलने वाले खतरे के बारे में अवगत कराया है और शिकायती पत्र दिया है.
ऑडियो में वसीम रिजवी कर रहे गलत बयान बाजी
वसीम रिजवी का दिल्ली से धमकी वाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति दिल्ली से फोन कर वसीम रिजवी को अपना नाम अब्दुल हबीब बता रहा है. ऑडियो में उसने कहा है कि आपकी बयान बाजी से शिया और सुन्नी में गलत भावनाएं जा रही है. अगर आप ये बंद नहीं करेंगे तो आपके लिए ये अच्छा नहीं होगा. वहीं इस ऑडियो में वसीम रिजवी सहाबा और उलेमाओं के लिए गलत बयान बाजी भी करते हैं. ऑडियो के वायरल होने के बाद सुन्नी समाज के एक आम नागरिक ने नाराजगी जताते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से कार्रवाई की मांग की है. उसने लखनऊ कमिश्नर के नाम शिकायती पत्र भी दिया है.
इसे भी पढ़ें-इलाज के नाम पर लूट, इन तीन अस्पतालों पर FIR के आदेश
शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप
शिकायतकर्ता इमामुद्दीन ने आरोप लगाया कि वसीम रिजवी को दिल्ली से धमकी देने वाला जो ऑडियो वायरल हो रहा है. उस ऑडियो में धमकी देने वाला व्यक्ति वसीम रिजवी का परिचित है. वसीम रिजवी धमकी भरे फोन जानबूझकर खुद करवाते हैं, ताकि उसको सरकारी सुरक्षा मिलती रहे. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह ऑडियो वजीरबाग की एक मस्जिद के मुतवल्ली का है, जिसको कई लोगों ने पहचाना है. नाराज सुन्नी समाज के नागरिक ने लिखित शिकायत पत्र कमिश्नर कार्यालय पर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा है कि अगर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट वसीम रिजवी पर कार्रवाई नहीं करती है, तो हम सभी लोग हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक कार्रवाई की मांग को लेकर जाएंगे.