लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में वृन्दावन योजना रायबरेली रोड सेक्टर-3 स्थित कालिंदी पार्क के पास जंगल में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, साथ ही आशियाना स्थित एक निजी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बुधवार देर शाम पीड़ित युवक की पत्नी ने इस मामले में एक महिला समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
युवक की पत्नी ने दी जानकारी
घायल युवक नाम राजेश कुमार है वह अपनी पत्नी कांति देवी के साथ ग्राम मितौली थाना क्षेत्र नगराम में रहता है. बुधवार को कोतवाली पीजीआई पहुंची कांति देवी ने तहरीर में बताया कि बीती 21 फरवरी को मंजू देवी नाम की महिला ने राजेश कुमार को फोन करके कालिंदी पार्क में मिलने के लिए बुलाया था. जहां पर उसके साथी धनीराम ने अपने चार 4 अज्ञात साथियों के साथ राजेश कुमार को डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारा. इसके बाद मृत अवस्था में पार्क के पास नहर किनारे जंगल में फेंक कर भाग गए. जिनका उपचार बंगला बाजार आशियाना स्थित उर्मिला अस्पताल में चल रहा है और स्थिति चिंताजनक है.
जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में आरोपी मंजू देवी, धनीराम को नामजद करते हुए समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.