लखनऊः जिले के काकोरी थाना क्षेत्र में रविवार को आगरा एक्सप्रेस-वे के हलवारा गांव के पास हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है.
ऐसे घटी घटना
जिले में रविवार को काकोरी थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस-वे पर हलवारा गांव के पास एक युवक सड़क पर पैदल जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर ने बताया युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.