कानपुर: जिले के आवास विकास में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दुल्हन के भाई की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी गोकुल प्रसाद बढ़ई का काम करते हैं. उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है. छोटी बेटी संतोषी की शादी की जिम्मेदारी 24 वर्षीय उसके बेटे रिशु ने संभाली थी. उसने शादी के लिए आवास विकास स्थित मां जानकी गेस्ट हाउस बुक किया था. वह बारातियों के स्वागत में लगा हुआ था.
गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर छज्जे से होकर हाईटेंशन तार गया है. शादी की तैयारियों के बीच फोन पर बात करते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. परिजन उसे इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी
फास्ट फूड का ठेला लगाने वाला युवक रिशु अपनी छोटी बहन संतोषी से बहुत प्यार करता था. इसलिए उसने शादी की जिम्मेदारियां खुद संभाली थी. भाई के मौत की खबर सुनते ही संतोषी बेहोश हो गई. वहीं हादसे के बाद दुल्हा पक्ष में भी सन्नाटा छा गया. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दुल्हन के भाई की गेस्ट हाउस में करेंट लगने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक पीड़ित परिजनों की ओर से इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है.