लखनऊ: विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव लोहा भंडार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चौथे माले से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय आदित्य मिश्रा के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान बताए जा रहे हैं.
रात में दोस्तों के साथ निकला था घर से
विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव लोहा भंडार के पास उस वक्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक यह सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन मकान के चौथे माले से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक देर रात स्कूटी से अपने दो दोस्तों के साथ निकला था.
शराब पीकर बैठे थे छत पर
आदित्य मिश्रा दोस्तों के साथ शराब पीकर आया और देर रात चौथे माले पर जाकर तीनों दोस्त काफी देर तक बैठे रहे. बताया जा रहा है कि आदित्य मिश्रा वहां से उठकर जीने (सीढ़ी) की तरफ जा रहा था. तभी सीढ़ियों के पास रखे प्लाई बोर्ड पर उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने युवक को उपचार के लिए नीरा हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है जांच
विकास नगर के इंस्पेक्टर ने बताया गया कि देर रात करीब 1:00 बजे डायल 112 पर सूचना आई थी कि एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर से एक युवक की गिरकर मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन में युवक आदित्य मिश्रा को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का कारण पता चल पाएगा.