ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़ी ट्राली में बाइक घुसने दो दोस्तों की मौत, शादी समारोह से वापस आ रहे थे दोनों - पीजीआई थाना क्षेत्र

लखनऊ में तेज राफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुस गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
पीजीआई थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:53 AM IST

लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की तेज राफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर देर से पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगा खेड़ा में विवाह का आयोजन था. इसी गांव का युवक गोबिंद(22) और पड़ोस के गांव रानी खेड़ा का रहने वाला युवक शुभम(20) एक ही बाइक से जा रहे थे, तभी मोहिद्दीन पुर गांव के पास खड़ी ट्राली में अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल घुस गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

श्री कृष्ण यादव का बेटा गोबिंद और सहज राम का नाती शुभम दोनों इकलौते पुत्र थे. वहीं, शुभम के माता-पिता की भी करीब 15 वर्ष पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसका पालन पोषण नाना सहज राम के घर हो रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, मगर घंटे बीत जाने के बाद भी पीजीआई पुलिस मौका नहीं पहुंची. जानकारी होने पर नजदीकी थाने मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पीजीआई इंसपेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया देर रात दो युवक एक मोटरसाइकिल से शादी सामरोह से वापस आ रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.

पढ़ेंः खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, बच्चों समेत 22 लोग झुलसे

लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की तेज राफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर देर से पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगा खेड़ा में विवाह का आयोजन था. इसी गांव का युवक गोबिंद(22) और पड़ोस के गांव रानी खेड़ा का रहने वाला युवक शुभम(20) एक ही बाइक से जा रहे थे, तभी मोहिद्दीन पुर गांव के पास खड़ी ट्राली में अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल घुस गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

श्री कृष्ण यादव का बेटा गोबिंद और सहज राम का नाती शुभम दोनों इकलौते पुत्र थे. वहीं, शुभम के माता-पिता की भी करीब 15 वर्ष पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसका पालन पोषण नाना सहज राम के घर हो रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, मगर घंटे बीत जाने के बाद भी पीजीआई पुलिस मौका नहीं पहुंची. जानकारी होने पर नजदीकी थाने मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पीजीआई इंसपेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया देर रात दो युवक एक मोटरसाइकिल से शादी सामरोह से वापस आ रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.

पढ़ेंः खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, बच्चों समेत 22 लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.