लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार को युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई है. लाश गोमती नगर विस्तार थानांतर्गत शहीद पथ के अंडरपास के समीप जंगल में मिली है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोमती नगर विस्तार विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक, मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं. आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल युवक की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक, बुधवार दोपहर कंट्रोल रूम पर गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित एसएसबी बिल्डिंग के सामने अंडरपास के नजदीक एक युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो 25 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी थी. युवक के सिर में पीछे चोट लगी थी. उन्होंने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर अनिल कुमार लिखा है. शरीर पर सफेद-हरे रंग का स्वेटर, काले रंग की पैंट थी. पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त होने पर परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी गोमती नगर विस्तार विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है. यही नहीं इस मार्ग के सभी सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर इन इलाकों में नशा करने वालों का जमावड़ा रहता है, ऐसे में पूछताछ के आधार पर यहां रोजाना आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : रेल की पटरियां चटकने पर रेलवे महाप्रबंधक ने जताई चिंता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश