ETV Bharat / state

गौरव मेहता क्रिकेट: विनायक की पारी से यूथ क्लब सेमीफाइनल में - youth cricket club beat iprk by four wickets

राजधानी लखनऊ में खेले गए द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब ने आईपीआरके को चार विकेट से मात दी. टीम की जीत में पहले सौरभ सिंह ने चार विकेट चटकाए. फिर मैन ऑफ द मैच विनायक निगम ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी में खेले गए द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब ने आईपीआरके को चार विकेट से मात दी. टीम की जीत में पहले सौरभ सिंह ने चार विकेट चटकाए. फिर मैन ऑफ द मैच विनायक निगम ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में आईपीआरके ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 30 ओवर में दो गेंद शेष रहते 109 रन बना लिए. टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाहट की शिकार रही और बृजेश यादव ने 52 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए. इसके बाद फैजल खान (17) ही टिक कर खेल सके.

आईपीआरके को चार विकेट से दी मात
टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. यूथ क्लब से सौरभ सिंह ने दमदार गेंदबाजी के साथ 5 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. कृतज्ञ सिंह ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 8 रन ओर मुबस्सिर इस्लाम ने 6 ओवर में दो मेडन क साथ 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. सत्यम अवस्थी व उज्जवल गुप्ता को एक-एक विकेट मिला.

सौरभ सिंह ने झटके चार विकेट, विनायक निगम ने बनाए 47 रन
जवाब में यूथ क्लब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. सत्यम अवस्थी (12) व मुबस्स्रि इस्लाम (23 रन, 28 गेंद, 4 चौके) ने पहले विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की. इसक बाद टीम की जीत में विनायक निगम ने 58 गेंदों पर 4 चौके की सहायता से नाबाद 47 रन की पारी खेली.

इसे भी पढ़े:- पार्थ अकादमी पर 3 विकेट की जीत से पैंथर्स अकादमी सेमीफाइनल में

इसके अलावा शिवम जायसवाल ने 12-12 रन जोड़े. आईपीआरके से मनीष तिवारी ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. निशू यादव, सूरज एम. यादव व बृजेश यादव को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच विनायक निगम चुने गए. टूर्नामेंट के फाइनल में यूथ क्लब की खिताबी भिड़ंत अब सेंट्रल क्लब से होगी.

लखनऊ: राजधानी में खेले गए द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब ने आईपीआरके को चार विकेट से मात दी. टीम की जीत में पहले सौरभ सिंह ने चार विकेट चटकाए. फिर मैन ऑफ द मैच विनायक निगम ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में आईपीआरके ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 30 ओवर में दो गेंद शेष रहते 109 रन बना लिए. टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाहट की शिकार रही और बृजेश यादव ने 52 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए. इसके बाद फैजल खान (17) ही टिक कर खेल सके.

आईपीआरके को चार विकेट से दी मात
टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. यूथ क्लब से सौरभ सिंह ने दमदार गेंदबाजी के साथ 5 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. कृतज्ञ सिंह ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 8 रन ओर मुबस्सिर इस्लाम ने 6 ओवर में दो मेडन क साथ 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. सत्यम अवस्थी व उज्जवल गुप्ता को एक-एक विकेट मिला.

सौरभ सिंह ने झटके चार विकेट, विनायक निगम ने बनाए 47 रन
जवाब में यूथ क्लब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. सत्यम अवस्थी (12) व मुबस्स्रि इस्लाम (23 रन, 28 गेंद, 4 चौके) ने पहले विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की. इसक बाद टीम की जीत में विनायक निगम ने 58 गेंदों पर 4 चौके की सहायता से नाबाद 47 रन की पारी खेली.

इसे भी पढ़े:- पार्थ अकादमी पर 3 विकेट की जीत से पैंथर्स अकादमी सेमीफाइनल में

इसके अलावा शिवम जायसवाल ने 12-12 रन जोड़े. आईपीआरके से मनीष तिवारी ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. निशू यादव, सूरज एम. यादव व बृजेश यादव को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच विनायक निगम चुने गए. टूर्नामेंट के फाइनल में यूथ क्लब की खिताबी भिड़ंत अब सेंट्रल क्लब से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.