ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम आवास का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - lucknow protest

यूपी के लखनऊ में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे. रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गिरफ्तार कर जेल भेजा.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:34 PM IST

लखनऊ: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले. इस दौरान रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हुई.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.


प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई झड़प-
रोजगार नहीं तो सरकार नहीं और प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के चलते सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास घेरने का प्लान बनाया था. यूथ कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसी सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस से उनकी तीखी झड़प हो गई. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की तरफ से मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर जो बैरिकेडिंग लगाई थी उसे तोड़ दिया.


बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोका, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद मजबूरन पुलिस को उन पर लाठियां चलानी पड़ी. स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी को जेल भिजवा दिया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुलिस और कांग्रेसियों के बीच सड़क पर नोक-झोंक जारी रही.

पढ़ें:- जौनपुरः किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- बिजली की बढ़ी हुई दरों को लें वापस

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बातें-
प्रदेश में डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज बची ही नहीं है. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. हमारे यूथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की अभी हत्या हुई है. उस पर भी कोई बात नहीं करने दी. बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं. प्रदेश में अपराध बढ़ गया है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र ही नहीं है.

सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन अब इस नारे को बदलना होगा. अब बेटी पढ़ाओ और भाजपा के नेताओं से बचाओ. इसके अलावा सीबीआई का भी नाम बदलने की जरूरत है. सीबीआई को अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के बजाय सेंट्रल बीजेपी इन्वेस्टीगेशन कर देना चाहिए. क्योंकि बड़े-बड़े कांग्रेस के नेताओं पर आईटी, सीबीआई और ईडी के छापे सरकार के इशारे पर डलवाए जा रहे हैं.

लखनऊ: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले. इस दौरान रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हुई.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.


प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई झड़प-
रोजगार नहीं तो सरकार नहीं और प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के चलते सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास घेरने का प्लान बनाया था. यूथ कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसी सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस से उनकी तीखी झड़प हो गई. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की तरफ से मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर जो बैरिकेडिंग लगाई थी उसे तोड़ दिया.


बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोका, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद मजबूरन पुलिस को उन पर लाठियां चलानी पड़ी. स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी को जेल भिजवा दिया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुलिस और कांग्रेसियों के बीच सड़क पर नोक-झोंक जारी रही.

पढ़ें:- जौनपुरः किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- बिजली की बढ़ी हुई दरों को लें वापस

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बातें-
प्रदेश में डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज बची ही नहीं है. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. हमारे यूथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की अभी हत्या हुई है. उस पर भी कोई बात नहीं करने दी. बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं. प्रदेश में अपराध बढ़ गया है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र ही नहीं है.

सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन अब इस नारे को बदलना होगा. अब बेटी पढ़ाओ और भाजपा के नेताओं से बचाओ. इसके अलावा सीबीआई का भी नाम बदलने की जरूरत है. सीबीआई को अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के बजाय सेंट्रल बीजेपी इन्वेस्टीगेशन कर देना चाहिए. क्योंकि बड़े-बड़े कांग्रेस के नेताओं पर आईटी, सीबीआई और ईडी के छापे सरकार के इशारे पर डलवाए जा रहे हैं.

Intro:सड़क पर कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, लगाए योगी हमसे डरता है पुलिस को आगे करता है जैसे नारे

लखनऊ। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवासन के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी यूथ कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले। इस दौरान रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इतने में कांग्रेसियों की पुलिस से जबरदस्त झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


Body:रोजगार नहीं तो सरकार नहीं और प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास घेरने का प्लान बनाया था। यूथ कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसी सीएम आवास का घेराव करने निकले थे लेकिन इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस से तीखी झड़प हो गई। इसमें तमाम कांग्रेसियों के कपड़े फट गए, वहीं कुछ को चोटें भी आई हैं। आक्रोशित प्रदर्शनकारी पुलिस की तरफ से मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर जो बैरिकेडिंग लगाई थी उसे तोड़ दिया।
बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोका, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे इसके बाद मजबूरन पुलिस को उन पर लाठियां चलानी पड़ीं। जब स्थिति बेकाबू होती नजर आई तो पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी को जेल भिजवा दिया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुलिस और कांग्रेसियों के बीच सड़क पर नोकझोंक जारी रही।


Conclusion:बाइट:बी श्रीनिवास: राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस

इस देश में डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज बची ही नहीं है। आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। हमारे यूथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की अभी हत्या हुई है उस पर भी कोई बात नहीं करने दी। बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं। प्रदेश में अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र ही नहीं है। सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन अब इस नारे को बदलना होगा। अब बेटी पढ़ाओ और भाजपा के नेताओं से बचाओ। जहां जहां अपराध होता है वहां वहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही सामने आते हैं। इसके अलावा सीबीआई का भी नाम बदलने की जरूरत है। सीबीआई को अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के बजाय सेंट्रल बीजेपी इन्वेस्टिगेशन कर देना चाहिए। क्योंकि बड़े-बड़े कांग्रेस के नेताओं पर आईटी, सीबीआई और ईडी के छापे सरकार के इशारे पर डलवाए जा रहे हैं। कांग्रेसी इनके खिलाफ सड़क पर हमेशा जनता की आवाज के साथ उतरती रहेगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.