लखनऊ: विधानसभा के सामने मंगलवार की दोपहर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक द्वारा खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाना ले गई. युवक की पहचान ठाकुरगंज के नरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. युवक ने खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों पर 1 करोड़ से अधिक गबन करने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अब पुलिस युवक के आरोपों की जांच कर रही है. युवक द्वारा बताए गए मामले को लेकर स्थानीय थाने से संपर्क किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें-17 महीने बाद खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, इन नियमों का पालन करना जरुरी
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि विधानसभा के सामने नरेंद्र मिश्रा नामक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. उसका आरोप है कि डीएफसी में तैनात इंस्पेक्टर व उसके बुआ लड़के द्वारा अधिकारियों से मिलकर यस बैंक में फर्जी खाता खोलकर 1.25 करोड़ रुपये का गबन किया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा भी तालकटोरा में लिखा दिया गया है. जिसके बाद से ही उसका मानसिक व शारीरिक रूप से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया स्थानीय थाने पर बात की गई है. पीड़ित को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.