लखनऊ: जनपद के पारा थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग को शादी के लिए बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया. किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि लखनऊ के कमिश्नरेट थाना अंतर्गत नाबालिग के पिता ने पिछले हफ्ते पारा थाने पर तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया था कि गोरा उर्फ विनय कुमार(20) निवासी ग्राम पकड़ी पठान थाना त्रिलोकपुर थाना सिद्धार्थनगर, लखनऊ में रहकर मजदूरी का काम करता था.
विनय युवती के घर के पास ही किराए पर रहता था. युवक ने नाबालिग भोली-भाली बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर भगा ले गया है और कई दिनों से लापता है. तहरीर मिलते ही पारा पुलिस ने बच्ची की बरामदी के लिए पुलिस टीम गठित की थी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को बच्ची को आरोपी के चंगुल से आजाद कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को भेज दिया है. इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक सिद्धार्थनगर का रहने वाला है. लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था. जो बच्ची को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:मनमर्जी करती थी पत्नी, पति ने भाईयों के साथ मिलकर कर दी हत्या
यह भी पढ़ें:अयोध्या में नाबालिग से रेप, वारदात के बाद आरोपी फरार