कानपुर: जिले के थाना घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के असवाकपुर गांव में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की हंसिया से वार कर मौत के घाट उतार डाला. इस हत्याकांड के बाद आरोपी भाई फरार हो गया है. वहीं पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह था पूरा घटनाक्रम
जिले के घाटमपुर के असवाकपुर गांव में जगभान सिंह का अपने छोटे भाई आनंद सिंह से घर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल आ रहा था. पुलिस पहले ही दोनों भाइयों के बीच झगड़े में आईपीसी की धारा 107/16 तहत कार्रवाई भी कर चुकी थी. सोमवार की रात जमीन की बात को लेकर पहले दोनों भाइयों के बीच नोकझोंक हुई. फिर छोटे भाई आनंद ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जगभान को पहले तो लाठियों से जमकर पीटा और फिर हंसिया से उसके सीने पर कई वार किए. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सीएचसी घाटमपुर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-मान्यवर कांशीराम अस्पताल में भर्ती मरीजों का वीडियो वायरल, कटघरे में स्वास्थ सेवाएं
पुलिस कर रही यह कार्रवाई
भाई की हत्या के बाद से हत्यारा भाई अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है. घाटमपुर कोतवाली के इंचार्ज धनेश प्रसाद ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार दंपति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.