लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस इन होटल में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सुबह जब स्टाफ कमरा नंबर 304 में गया, तो युवक फांसी के फंदे से लटका मिला. स्टाफ ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अंशुमन तिवारी के रूप में की, जो समीक्षा अधिकारी का बेटा था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
फांसी पर लटका मिला युवक का शव
- राजधानी में रिंग रोड स्थित एक्सप्रेस इन होटल का मामला है.
- कमरा नं. 304 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक फांसी के फंदे से लटका मिला.
- स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान अंशुमन तिवारी (21) के रूप में की.
- युवक समीक्षा अधिकारी का बेटा था.
- पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले अंशुमन का उसके पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद अंशुमन तिवारी पर एक मुकदमा गोमती नगर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. जहां विवेचक कौशलेंद्र सिंह इस केस के बारे में मृतक को फोन करते थे. परिजनों ने इस बात को लेकर संदेह जताया है और कहा है की हमारे बच्चे ने इसी वजह से खुदकुशी की होगी.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. सभी पहलुओं को जांचते हुए पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जो भी आरोप मृतक परिजनों की तरफ से लगाए गए हैं उन सभी चीजों को जांचने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी नार्थ
इसे भी पढ़ें - कानपुर : 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान