लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुढा गांव में मगंलवार को मां की डांट से नाराज युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के कुढा गांव में राहुल यादव(30) अपने परिवार के साथ रहता था. वो ठेके पर घरों व आफिसों में पीवीसी पैनलिगं का काम करता था. भाई जीतेन्द्र ने बताया मगंलवार की दोपहर बाद भाई राहुल अत्यधिक शराब पीकर घर आया. इस दौरान मां ने उसे डांट दिया तो नाराज होकर अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद लिया था.
काफी देर तक आहट ना आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा तो देखा कमरे के अंदर पंखे से राहुल का शव लटका हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है.
स्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे के मुताबिक मृतक राहुल यादव अपने परिवार के साथ रहता था पीओपी का काम करता था. मंगलवार को शराब पीकर घर आया था. जिस बात पर मां ने डांटा था. इसी बात से नाराज होकर राहुल ने आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Online Gaming के चक्कर में कर्जदार हुए युवक ने दी जान, मां के नाम लिखा सुसाइड नोट