ETV Bharat / state

पुलिस स्टीकर लगी बाइक से स्टंट कर रहा था युवक, विरोध पर छात्र को पीटा - लखनऊ में गुंडों ने छात्र को पीटा

राजधानी लखनऊ में गुंडों और नशेड़ियों का आतंक जारी है. ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस का स्टीकर लगी बाइक से स्टंट कर रहे और रोड पर बाइक का स्टैंड रगड़कर चिंगारी निकाल रहे एक युवक ने छात्र को टक्कर मार दी होती. इससे छात्र गिरते-गिरते बचा.

युवक ने बाइक से किया स्टंट.
युवक ने बाइक से किया स्टंट.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:06 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुंडों और नशेड़ियों का आतंक जारी है. ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस का स्टीकर लगी बाइक से स्टंट कर रहे और रोड पर बाइक का स्टैंड रगड़कर चिंगारी निकाल रहे एक युवक ने छात्र को टक्कर मार दी होती. इससे छात्र गिरते-गिरते बचा. पीड़ित छात्र ने बाइक का पीछा किया और बाइक सवार की हकरत का विरोध किया तो बाइक सवार आग बबूला हो गया. उसने अपने दोस्तों को बुलाकर छात्र को पीट दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए.

छात्र को पिटता देख आसपास मौजूद लोगों मौके पर पहुंच गए और उसे बचाया. छात्र रोते हुए थाना पहुंचा तो थाना पर महिला सिपाही ने उसे फटकार कर भगा दिया. पीड़ित छात्र ने पुलिस को लिखित प्रार्थन पत्र दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है

यह भी पढ़ेंः पार्क में नशे का विरोध करने पर दो दोस्तों को पीटा, गंभीर

स्टैंड को रगड़ रहा था सड़क से

थाना प्रभारी पीजीआई को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित छात्र शिवचंद्र यादव ने कहा है कि वह पीजीआई थाना क्षेत्र का रहने वाला है. रविवार की शाम करीब सवा सात बजे वह पीजीआई वृंदावन की ओर से ट्रॉमा सेंटर की ओर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. रास्ते में एक मोटरसाइकिल (यूपी 57 एयू 1464) से जा रहा युवक अपनी गाड़ी का स्टैंड रोड पर रगड़ते हुए चिंगारी निकालकर जा रहा था.

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चालक ने पी हुई थी शराब

मोटरसाइकिल सवाल ने शराब पी हुई थी. उसने छात्र की स्कूटी में टक्कर मारने की कोशिश की. इस पर छात्र ने उसका पीछा किया को मोटरसाइकिल सवार कैलाश एनक्लेव की ओर मुड़ गया. उसका पीछा करते हुए छात्र उसके आवास के पास पहुंच गया. वहां जाकर छात्र ने कि भैया मोटरसाइकिल कैसे चला रहे हैं, सही से चलाओ, इससे दुर्घटना हो सकती है.

साथियों को बुलाकर छात्र को पीटा

छात्र यह बात मोटरसाइकिल नशेड़ी को बुरी लगी और उसने अपने साथियों को बुलाकर छात्र को पीट दिया. छात्र की गाड़ी की चाबी भी छीन ली. इस दौरान मौके पर आए लोगों ने छात्र को बचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये नशेड़ी क्षेत्र में आए दिन उत्पात मचाता है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुंडों और नशेड़ियों का आतंक जारी है. ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस का स्टीकर लगी बाइक से स्टंट कर रहे और रोड पर बाइक का स्टैंड रगड़कर चिंगारी निकाल रहे एक युवक ने छात्र को टक्कर मार दी होती. इससे छात्र गिरते-गिरते बचा. पीड़ित छात्र ने बाइक का पीछा किया और बाइक सवार की हकरत का विरोध किया तो बाइक सवार आग बबूला हो गया. उसने अपने दोस्तों को बुलाकर छात्र को पीट दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए.

छात्र को पिटता देख आसपास मौजूद लोगों मौके पर पहुंच गए और उसे बचाया. छात्र रोते हुए थाना पहुंचा तो थाना पर महिला सिपाही ने उसे फटकार कर भगा दिया. पीड़ित छात्र ने पुलिस को लिखित प्रार्थन पत्र दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है

यह भी पढ़ेंः पार्क में नशे का विरोध करने पर दो दोस्तों को पीटा, गंभीर

स्टैंड को रगड़ रहा था सड़क से

थाना प्रभारी पीजीआई को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित छात्र शिवचंद्र यादव ने कहा है कि वह पीजीआई थाना क्षेत्र का रहने वाला है. रविवार की शाम करीब सवा सात बजे वह पीजीआई वृंदावन की ओर से ट्रॉमा सेंटर की ओर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. रास्ते में एक मोटरसाइकिल (यूपी 57 एयू 1464) से जा रहा युवक अपनी गाड़ी का स्टैंड रोड पर रगड़ते हुए चिंगारी निकालकर जा रहा था.

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चालक ने पी हुई थी शराब

मोटरसाइकिल सवाल ने शराब पी हुई थी. उसने छात्र की स्कूटी में टक्कर मारने की कोशिश की. इस पर छात्र ने उसका पीछा किया को मोटरसाइकिल सवार कैलाश एनक्लेव की ओर मुड़ गया. उसका पीछा करते हुए छात्र उसके आवास के पास पहुंच गया. वहां जाकर छात्र ने कि भैया मोटरसाइकिल कैसे चला रहे हैं, सही से चलाओ, इससे दुर्घटना हो सकती है.

साथियों को बुलाकर छात्र को पीटा

छात्र यह बात मोटरसाइकिल नशेड़ी को बुरी लगी और उसने अपने साथियों को बुलाकर छात्र को पीट दिया. छात्र की गाड़ी की चाबी भी छीन ली. इस दौरान मौके पर आए लोगों ने छात्र को बचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये नशेड़ी क्षेत्र में आए दिन उत्पात मचाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.