लखनऊ: सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के एक नाले में शनिवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मूल रूप से बस्ती जिले के हथियाओ कला थाना क्षेत्र के लालगंज गांव का निवासी राजेश चौधरी जो कि अपने भाई के साथ दिल्ली में रहता था, वह दिल्ली से बस्ती जाने के लिए निकला था. वह दो दिन पहले सरोजनी नगर के पराग रोड पर नशे की हालत में गिरा हुआ मिला था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश चौधरी और अपने भाई का नाम रमेश बताया था.
राजेश चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली में अपने भाई रमेश के साथ रहता था. रमेश से संपर्क करने पर उसने बताया कि उसका भाई राजेश नशे का आदी है. इसलिए उसे घर जाने का पैसा देकर व टिकट कटा कर बस में बैठा दिया था. रमेश ने बताया कि हो सकता है कि राजेश लखनऊ में उतर गया हो.
पुलिस ने समझा-बुझाकर राजेश चौधरी को घर जाने की हिदायत देकर छोड़ दिया था. वहीं शनिवार को उसका शव ट्रांसपोर्ट नगर के नाले में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस ने उसके भाई रमेश और बस्ती में उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद मृतक राजेश के परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं.