लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित कस्बा बस अड्डा के पीछे कूड़े के ढेर में एक युवक (19) का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने के लिए सीएससी भिजवा दिया. मृतक के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात यूपीएएल के डंपर ने कूड़ा डाला था. उसी कूड़े के ढेर में युवक का शव दबा हुआ मिला था.
शादी समारोह में गया था युवक
सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान अतरौली निवासी जीवन प्रकाश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर की शाम को मृतक दीवानगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिचित रमाकांत त्रिपाठी को ले गया था. देर रात रमाकांत शादी से लौट आया लेकिन जीवन प्रकाश नहीं लौटा. परिजनों ने जब रमाकांत से जीवन प्रकाश के बारे में पूछा तो रमाकांत ने जीवन प्रकाश कहीं चला गया है कह कर बात टाल दी. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए और पता न लगने पर मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. सुबह परिजनों को जीवन प्रकाश का शव मिला, जिससे परिवार में मातम का माहौल हो गया.
मिली थी हत्या करने की धमकी
मृतक के भाई मानवेंद्र ने बताया कि संजय नामक एक युवक ने उनके भाई को कुछ दिन पहले हुए विवाद में जान से मारने की धमकी दी थी. 11 दिसंबर की शाम को मृतक संजय के सहयोगी रमाकांत त्रिपाठी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. रमाकांत तो शादी से वापस आ गया लेकिन जीवन प्रकाश नहीं लौटा. जिसके बाद से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
यूपीएएल के डंपर ने देर रात डाला था कूड़े का ढेर
बताया जा रहा है कि इलाके में प्लाटिंग चल रही थी. उसी प्लाटिंग पर कूड़े का ढेर अक्सर डालने के लिए गाड़ी आती है. जिसको उसमें बराबर कर दिया जाता है. वहीं देर रात यूपीएएल का डंपर आया और कूड़ा डालकर चला गया. कूड़े को बराबर करने के किये जेसीबी चलाई जा रही थी. उसी दौरान उस कूड़े के ढेर में शव मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह शव डंपर से आया है या फिर इसकी हत्या करके उसे यहां पर फेंका गया है. वहीं जिस बाइक से मृतक शादी में गया था वह बाइक एक दारु के ठेके पर मिली है.
पुलिस करेगी जांच
इस मामले पर मोहनलालगंज एसीपी मलिक प्रवीण ने बताया कि सुबह प्लाटिंग पर जेसीबी से कूड़ा बराबर किया जा रहा था. इस दौरान शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह रात को मोहनलालगंज कोतवाली शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन उनको थाने से वापस कर दिया गया. पुलिस इस बात की जांच भी करेगी.