लखनऊ: काकोरी के ग्राम आबिद खेड़ा में मूलचंद राजपूत नाम के 25 वर्षीय युवक ने अपने ही बाग में आम के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की मानें तो मूलचंद नशे का आदी था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गांव आबिद खेड़ा में एक 25 वर्षीय युवक ने बाग में फांसी लगा ली है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक मूलचंद नशे का आदी था. बात-बात पर उग्र हो जाता था. अत्यधिक नशे के कारण ही मूलचंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
कल रात से घर नहीं आया था मूलचंद
मृतक मूलचंद राजपूत के परिजनों ने बताया कि मूलचंद नशे का सेवन करता था. घर वालों के लाख समझाने के बाद भी वह नशे को छोड़ने को तैयार नहीं हो रहा था. घर पर भी नशा करके आता था. कल रात से ही वह घर नहीं आया था.