लखनऊ: राजधानी में आम जनमानस की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों पर लगातार हमला होने का मामला सामने आ रहा है. हाल ही के दिनों में सरोजनीनगर में सिपाही पर हमला हुआ था. उसके बाद शनिवार को नाका इलाके में एक सिपाही पर हमला किया गया. इसी बीच रविवार की देर शाम अलीगंज इलाके में महिला सिपाही पर लोहे की रॉड से एक मनचले ने हमला कर घायल कर दिया. महिला सिपाही पर हुए जानलेवा हमले की सूचना पाकर पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर क्यू के पास का है. यहां पर पिंक पेट्रोल पर तैनात महिला सिपाही क्षेत्र में गस्त कर रही थी. इसी बीच एक मनबढ़ मनचले ने महिला सिपाही के ऊपर कमेंट बाजी करते हुए छींटाकसी शुरू कर दी. महिला सिपाही ने युवक की छींटाकसी का विरोध करते हुए कार्रवाई करने की बात कही. यह बात मनचले युवक प्रभात सिंह को नागवार गुजरी. इसके बाद मनचले युवक ने महिला सिपाही के सिर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. मनचले के इस हमले से महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख कार्रवाई करने निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कड़े पहरे में रहेगी राजधानी, DGP ने जारी किए निर्देश
अलीगंज थानाध्यक्ष पन्नेलाल यादव के अनुसार ऑन ड्यूटी महिला सिपाही के साथ छींटाकसी की गई. महिला सिपाही ने जब इसका विरोध कर उसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही तो मनचले युवक प्रभात सिंह ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. महिला आरक्षी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी प्रभात सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ 307 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.