लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान से शातिर युवक-युवती जेवरात पार कर दिए. दोनों ने ज्वेलर को बातों ने उलझाकर वारदात को अंजाम दिया. दोनों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस इसे टप्पेबाजी से जोड़कर देख रही है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अवधपुरी खण्ड-1 कैशलपुरी खरगापुर गोमती नगर विस्तार निवासी गुलाब चन्द्र सोनी पुत्र स्व. चुन्नी लाल का राम आसरे की पुरवा में ओमश्री ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. इसी दुकान पर शुक्रवार की शाम को युवक-युवती आए. उन्होंने ज्वेलर से कहा कि उन्हें गिफ्ट देने के लिए ज्वेलरी खरीदनी है. इसलिए गिफ्ट देने लायक कुछ जेवर दिखाएं. इस पर ज्वेलर ने दोनों को कुछ ज्वेलरी दिखा दी. ज्वेलरी पसन्द नहीं आने पर युवक और युवती दोनों चले गए. कुछ देर बाद ज्वेलर ने जेवर का मिलान किया तो पता चला कि दिखाये गए जेवर में से दो अंगूठी, एक जोड़ी झूमकी आदि जेवर गायब हैं. इस गुलाब चन्द्र ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास पकड़ा गया 16 लाख रुपये से अधिक का सोना
पुलिस को कई मामलों में है दोनों की तलाश
इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार पवन कुमार पटेल की माने तो दोनों शातिर युवक-युवती इससे पहले भी इस तरह की वारदात कर चुके हैं. पुलिस को उनकी लम्बे समय से तलाश है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है. उन्होंने दावा किया है जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.