ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 52 मंत्री, केशव ,ब्रजेश डिप्टी सीएम, जानिए और कौन बना मंत्री?

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, इस मौके पर पीएम मोदी अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

etv bharat
yogi adityanath oath Yogi CM oath Yogi Aditynath 2.o CM Yogi 52 ministers take oath uttar pradesh CM yogi adityanath ikana stadium lucknow , NEWS FINAL, NEWS NEW
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:46 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 2 डिप्टी सीएम,16 कैबिनेट मंत्री,14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. केशव प्रसाद मौर्य को हारने के बावजूद डिप्टी सीएम बनाया गया जबकि पिछली सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह इस बार ब्राह्मण चेहरे ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. योगी 2.0 में 63 फीसदी से ज़्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें सबसे ज़्यादा पिछड़ा वर्ग से हैं. पांच महिला मंत्री भी बनाई गई हैं जिनमें आगरा से जीतने वाली बेबी रानी मौर्य भी शामिल हैं. आइए नज़र डालते हैं इस बार योगी कैबिनेट में किसे जगह मिली है---

कैबिनेट मंत्री.
कैबिनेट मंत्री.
राज्यमंत्री.
राज्यमंत्री.

महिला मंत्रियों में गुलाब देवी , बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम , प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी शामिल हैं. योगी 2.0 में तमाम दिग्गजों का पत्ता कट गया है. पिछली बार के मंत्रिमंडल में कई बड़े नामों को ड्रॉप किया गया है. इनमें डिप्टी सीएम रहे.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

जिनका पत्ता कटा

  • दिनेश शर्मा
  • सिद्धार्थनाथ सिंह,
  • श्रीकांत शर्मा,
  • सतीश महाना
  • आशुतोष टंडन
  • महेंद्र सिंह
  • मोहसिन रज़ा
  • उपेन्द्र तिवारी
  • अशोक कटारिया,
  • राम नरेश अग्निहोत्री
  • नीलकंठ तिवारी
  • राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह
  • सुरेश राणा
  • नीलिमा कटियार

कई नेताओं की मंत्री बनने की चाहत इस बार पूरी नहीं हुई. इनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, अदिति सिंह, अपर्णा यादव जैसे नाम शामिल हैं.योगी आदित्यनाथ सहित सभी 53 मंत्रियों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुचे. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी,धर्मेन्द्र प्रधान, अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. जंबो मंत्रिमंडल होने की वजह से इस बार कई मंत्रियों को एकसाथ शपथ दिलाई गई. कुछ ने दो दो और कुछ मंत्रियों ने 3-3 और 4 4 के गुट में शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौराना इकाना स्टेडियम में ज़बर्दस्त उत्साह था. अपने नेता का नाम पुकारते ही समर्थक नारे लगाने लगते. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था. प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 2 डिप्टी सीएम,16 कैबिनेट मंत्री,14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. केशव प्रसाद मौर्य को हारने के बावजूद डिप्टी सीएम बनाया गया जबकि पिछली सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह इस बार ब्राह्मण चेहरे ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. योगी 2.0 में 63 फीसदी से ज़्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें सबसे ज़्यादा पिछड़ा वर्ग से हैं. पांच महिला मंत्री भी बनाई गई हैं जिनमें आगरा से जीतने वाली बेबी रानी मौर्य भी शामिल हैं. आइए नज़र डालते हैं इस बार योगी कैबिनेट में किसे जगह मिली है---

कैबिनेट मंत्री.
कैबिनेट मंत्री.
राज्यमंत्री.
राज्यमंत्री.

महिला मंत्रियों में गुलाब देवी , बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम , प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी शामिल हैं. योगी 2.0 में तमाम दिग्गजों का पत्ता कट गया है. पिछली बार के मंत्रिमंडल में कई बड़े नामों को ड्रॉप किया गया है. इनमें डिप्टी सीएम रहे.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

जिनका पत्ता कटा

  • दिनेश शर्मा
  • सिद्धार्थनाथ सिंह,
  • श्रीकांत शर्मा,
  • सतीश महाना
  • आशुतोष टंडन
  • महेंद्र सिंह
  • मोहसिन रज़ा
  • उपेन्द्र तिवारी
  • अशोक कटारिया,
  • राम नरेश अग्निहोत्री
  • नीलकंठ तिवारी
  • राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह
  • सुरेश राणा
  • नीलिमा कटियार

कई नेताओं की मंत्री बनने की चाहत इस बार पूरी नहीं हुई. इनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, अदिति सिंह, अपर्णा यादव जैसे नाम शामिल हैं.योगी आदित्यनाथ सहित सभी 53 मंत्रियों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुचे. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी,धर्मेन्द्र प्रधान, अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. जंबो मंत्रिमंडल होने की वजह से इस बार कई मंत्रियों को एकसाथ शपथ दिलाई गई. कुछ ने दो दो और कुछ मंत्रियों ने 3-3 और 4 4 के गुट में शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौराना इकाना स्टेडियम में ज़बर्दस्त उत्साह था. अपने नेता का नाम पुकारते ही समर्थक नारे लगाने लगते. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था. प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

Last Updated : Mar 25, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.