लखनऊः विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद और विधायकों से फीडबैक लिए जाने और उन्हें दिशा निर्देश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर तीसरे दिन भी बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र व काशी क्षेत्र के सांसदों-विधायकों को संगठन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी. बीजेपी नेतृत्व की तरफ से विधायकों को चुनाव के लिए तैयार रहने और बेहतर काम करते हुए आगे बढ़ने के दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जरा सी चूक पर बीजेपी नेतृत्व उनका टिकट काटने में कोई संकोच नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनाव जीतना है और चुनाव जीतने के समीकरण के अनुसार जो उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा, उसको देखते हुए ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल आदि मौजूद थे.
सीएम ने कहा कि जनविश्वास ही हमारी पूंजी है और इसी जनविश्वास के आधार पर भाजपा फिर आएगी. सांसदों-विधायकों को सीएम ने मंत्र देते हुए कहा कि लाभार्थियों के घर जाएं, संपर्क बनाएं और सरकार की योजनाओं के अच्छे काम पहुंचाए. यह भी कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए, ऐसे में विधायकों और सांसदो को अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए. प्रदेश में विश्वास का वातावरण बना हुआ है, यह हम सबकी बड़ी उपलब्धि है.
सीएम ने कहा कि सकारात्मक भाव, बेहतर समन्वय के साथ "टीम वर्क" से अच्छे परिणाम आएंगे. किसान, नौजवान, महिला ही सरकार की नीतियों का आधार है और इसी आधार पर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ हो या कोरोना, लोगों को लगा कि भाजपा सरकार और पार्टी कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा हैं. सरकार की कोशिशों से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में किसान, महिला, नौजवान के सपने साकार हो रहे हैं. इन सबसे प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है. उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक और जनप्रतिनिधि-संगठन पदाधिकारियों के बीच परस्पर समन्वय बना रहे. यह समन्वय और टीम वर्क आगामी विधानसभा चुनावों में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को लाभार्थीपरक योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है. कोरोना काल में सीएम योगी की संवेदनशीलता ने सबको प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि तथ्य-तर्क के साथ जनता को बताएं हम औरों से बेहतर हैं. केंद्र पोषित जो योजनाएं लंबित हों, उनके लिए सांसदों को खुद पहल कर केंद्रीय मंत्रीगणों से संवाद करना चाहिए, जिससे योजनाओं को आगे बढाने में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ेंः CM योगी ने पूरा किया वादा, मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को KDA में मिली नौकरी
हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही, सतर्क रहें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी है. कुछ समाजविरोधी ताकतें हमें तोड़ने और बदनाम करने में लगे हैं ऐसे में हमें अधिक सतर्कता बरतते हुए काम करना चाहिए. कहा कि पूरे देश की निगाह उत्तर प्रदेश पर है. लोग प्रदेश को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. हमारी छोटी-छोटी बातों को भी लोग बड़ा बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए हमें एकजुटता बनाए रखनी होगी.
भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सांसदों-विधायकों को संगठन से जुड़े अभियान और कार्यक्रमों में तेज गति से काम करने को लेकर कहा. उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने हैं. समाज के निचले स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जाना है. इसको लेकर सभी सांसद और विधायक अपनी सहभागिता दिखाएं. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता मतदाता तक सम्पर्क बनाएं और दिसंबर तक डेढ़ करोड़ नए सदस्य जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग दे. बीजेपी के कुछ सांसदों और विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं और अधिकारियों के स्तर पर सुनवाई न होने की जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री और प्रदेश संगठन के स्तर पर कहा गया कि यह सब लिखित रूप में दे दीजिए जहां जिसकी शिकायत होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.