लखनऊ: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी के मंत्री अशोक कटारिया और कपिलदेव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात की. ईटीवी भारत से बात करते हुए अशोक कटारिया ने कहा कि हमें क्या करना है, यह पहले से ही तय है. उन्होंने कहा कि अंत्योदय अर्थात अंतिम व्यक्ति तक हमारी योजनाएं पहुंचाना और सबका साथ सबका विकास ही हमारी प्राथमिकता होगी.
अशोक कटारिया ने कहा कि अंत्योदय के साथ काम करना ही हमारी प्राथमिकता है. सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं और इसी के अनुरूप हमारे सारे काम होंगे. वहीं कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि शपथ लेने जा रहे हैं. सीएम योगी जो भी प्राथमिकताएं तय करेंगे वहीं संगठन की प्राथमिकताएं होंगी.