लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ एक हजार बस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पूरा विवरण लखनऊ के जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए एक हजार बसों के संचालन की अनुमति मांगी थी. प्रियंका गांधी ने 16 मई को पत्र लिखा था. योगी सरकार ने इसपर 18 मई को अनुमति दी है.
इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने ई-मेल के जरिये हजार बसों की सूची योगी सरकार को भेज दी थी. अब सरकार ने उन्हें फिर से पत्र लिखा है. उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर बसों की मांग करते हुए उनका ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है.
प्रियंका को लिखे पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को प्रियंका गांधी ने 16 मई को पत्र लिखा था. उसी क्रम में आज 18 मई को प्रियंका गांधी के ई-मेल में 1000 बसों की सूची संलग्न की गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ को अवगत करा दिया गया है. प्रियंका गांधी से सभी बसों सहित उनके फिटनेस सर्टिफिकेट और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके साथ ही परिचालक का भी पूर्ण विवरण उन्हें उपलब्ध कराना होगा. समस्त विवरण के साथ सभी बसें सुबह 9:00 बजे वृंदावन योजना सेक्टर 15-16 पर जिलाधिकारी लखनऊ को उपलब्ध कराने को कहा गया है.