ETV Bharat / state

लखनऊ: दीपावली पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगी योगी सरकार - लखनऊ ताजा समाचार

योगी सरकार दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों, गांवों की रौनक बरकार रखने के लिए पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है.

योगी आदित्यनाथ फाइल फोटो.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:08 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों, गांवों की रौनक बरकार रखने और घरों को झिलमिल रोशनी से रोशन करने के लिए पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है. 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे विद्युत सप्लाई की जाएगी.

निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. योगी के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार के मुताबिक निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है. दिवाली पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे 24 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी.

डिस्कॉम हेडक्वार्टर एवं जिलों में कंट्रोल रूम
ऊर्जा विभाग की तरफ से ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, सभी डिस्कॉम हेडक्वार्टर और जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यूपी पावर कॉर्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी.

क्विक रिस्पांस टीम रहेगी सक्रिय
इस दौरान स्थानीय फॉल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही गैंग की संख्या बढ़ाने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है. इसी हिसाब से कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. रात के समय होने वाले फॉल्ट के लिए क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय रहेगी. ऊर्जा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया है. फॉल्ट या ब्रेकडाउन की समस्या होने पर उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था
अगर ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रखी है. लखनऊ में जहां 70 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहेंगे. वहीं बड़े महानगरों में 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था है. इस हिसाब से छोटे शहरों में 10 से अधिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर हैं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: चुनाव नतीजों के बाद मुलायम पहुंचे अखिलेश से मिलने

लखनऊ: योगी सरकार दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों, गांवों की रौनक बरकार रखने और घरों को झिलमिल रोशनी से रोशन करने के लिए पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है. 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे विद्युत सप्लाई की जाएगी.

निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. योगी के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार के मुताबिक निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है. दिवाली पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे 24 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी.

डिस्कॉम हेडक्वार्टर एवं जिलों में कंट्रोल रूम
ऊर्जा विभाग की तरफ से ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, सभी डिस्कॉम हेडक्वार्टर और जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यूपी पावर कॉर्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी.

क्विक रिस्पांस टीम रहेगी सक्रिय
इस दौरान स्थानीय फॉल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही गैंग की संख्या बढ़ाने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है. इसी हिसाब से कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. रात के समय होने वाले फॉल्ट के लिए क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय रहेगी. ऊर्जा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया है. फॉल्ट या ब्रेकडाउन की समस्या होने पर उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था
अगर ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रखी है. लखनऊ में जहां 70 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहेंगे. वहीं बड़े महानगरों में 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था है. इस हिसाब से छोटे शहरों में 10 से अधिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर हैं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: चुनाव नतीजों के बाद मुलायम पहुंचे अखिलेश से मिलने

Intro:लखनऊ: दीपावली और छठ पूजा पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगी योगी सरकार

लखनऊ। योगी सरकार दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों, गांवों की रौनक बरकार रखने और घरों को झिलमिल रोशनी से रोशन करने के लिए पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है। 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे विद्युत सप्लाई मिलेगी।Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। योगी के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार के मुताबिक निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है। दीवाली पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है। जिससे 24 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी।

डिस्कॉम हेडक्वार्टर एवं जिलों में कंट्रोल रूम

ऊर्जा विभाग की तरफ से ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। सभी डिस्कॉम हेडक्वार्टर और जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यूपी पावर कार्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी।

क्विक रिस्पांस टीम रहेगी सक्रिय

इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही गैंग की संख्या बढ़ाने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है। इसी हिसाब से कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। रात के समय होने वाले फाल्ट के लिए क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय रहेगी। ऊर्जा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया है। फाल्ट या ब्रेकडाउन की समस्या होने पर उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था

अगर ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर रखी है। लखनऊ में जहां 70 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहेंगे। वहीं बड़े महानगरों में 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था है। इसी हिसाब से छोटे शहरों में 10 से अधिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.