लखनऊ: योगी सरकार 8 से 10 दिसंबर के बीच 97 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवासों का भूमि पूजन करेगी. भूमि पूजन अभियान 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत चलाया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासद मौजूद रहेंगे. योगी सरकार प्रदेश में 14 लाख से अधिक पीएम आवास पूरी तरह से तैयार करके पहले ही बड़ा कीर्तिमान बना चुकी है.
प्रमुख सचिव, नगरीय रोजगार एव गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत सकल्प यात्रा' के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन (बीएलसी) घटक के शेष बचे आवास के भूमि पूजन को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में सूडा के अधिकारियों के साथ सभी जिलों के परियोजना अधिकारी, सीएलटीसी इंजीनियर्स मौजूद रहे. इसमें सीएम योगी के निर्देश पर योजना के अंतर्गत 97,223 आवासों को प्रारम्भ कराने के लिए 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 के मध्य भूमि पूजन अभियान चलाए जाने के निर्णय की जानकारी दी गई. भूमि पूजन का यह कार्यक्रम नगर निकाय स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इसमें जनपद के मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासदों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए.
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान शेष समस्त पात्र लाभार्थियों का प्रथम लेवल (नॉट स्टार्टेड) जिओ कराने एवं प्रथम किश्त अवमुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही इस अभियान को प्रचारित- प्रसारित कराते हुए निर्धारित दिवसों में कार्यक्रम का व्यापक कवरेज भी कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सूडा स्तर से कर्मचारियों और अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः दूल्हे की अनोखी सवारी; कार को हेलीकॉप्टर बनाकर निकाली बरात, देखने उमड़ी भीड़