ETV Bharat / state

योगी सरकार पीजीआई में बनाएगी यूपी का पहला एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर, यह विभाग और यूनिट करेंगी काम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 9:05 PM IST

योगी कैबिनेट ने प्रदेश के पहले एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना (Advanced Pediatric Center at PGI) का अहम निर्णय लिया है. यह सेंटर पीजीआई में स्थापित किया जाएगा. इसमें बच्चों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज अलग अलग पीडियाट्रिक एक्सपर्ट करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : योगी कैबिनेट ने मंगलवार को प्रदेश के पहले एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना का अहम निर्णय लिया है. यह सेंटर पीजीआई में स्थापित किया जाएगा. यह प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर होगा, जहां बच्चों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज अलग-अलग पीडियाट्रिक एक्सपर्ट करेंगे. यह सुविधा अभी तक प्रदेश के किसी भी इंस्टीट्यूट और मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है. इसके लिए योगी सरकार 199 करोड़ 10 लाख 52 हजार रुपये खर्च करेगी.

पहले फेज में होगी 310 बेड की स्थापना : एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. डॉ. आरके धीमान ने बताया कि 'वर्तमान में प्रदेश में 40 प्रतिशत आबादी 0-18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों की है. ऐसे में लंबे समय से उनके बेहतर इलाज के लिए एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस पर योगी सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सोमवार को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गयी. ऐसे में पीजीआई में 575 बेड का एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें 20 से अधिक विभाग और 6 यूनिट काम करेंगी. सेंटर की स्थापना दो फेज में की जाएगी. पहले फेज में 310 बेड की स्थापना की जाएगी, जिसमें 12 विभाग और 4 यूनिट काम करेंगी. इसमें 163 बेड नॉर्मल, 54 बेड आईसीयू, 28 बेड एचडीयू, 20 बेड आइसोलेशन और 45 बेड प्राइवेट के होंगे, वहीं दूसरे फेज में 265 बेड और बढ़ाए जाएंगे, जिसमें अतिरिक्त 9 विभाग और 2 यूनिट को जोड़ा जाएगा. इसमें 158 नार्मल बेड, 13 आईसीयू बेड, 10 एचडीयू बेड, 21 आईसोलेशन बेड और 63 प्राइवेट बेड होंगे.'


यह विभाग और यूनिट करेंगी काम : निदेशक ने बताया कि 'पहले फेज में 12 विभाग और चार यूनिट काम करेंगी. इनमें जनरल पीडियाट्रिक, पीडियाट्रिक एंकोलॉजी, पीडियाट्रिक इमरजेंसी, पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर, पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, पीडियाट्रिक इंडोक्राइनोलॉजी आदि विभाग शामिल हैं, जबकि यूनिट में पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, डे केयर और पीडियाट्रिक मेडिकल जेनेटिक शामिल हैं. वहीं पहले फेज में सबसे ज्यादा 60 बेड जनरल पीडियाट्रिक के होंगे. इसी तरह दूसरे फेज में अतिरिक्त नौ विभाग और दो यूनिट काम करेंगी. इनमें पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी और पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक एंड फिजीकल मेडिसिन आदि विभाग शामिल हैं, जबकि यूनिट में सोशल पीडियाट्रिक्स और डेवलपमेंटल पीडियाट्रिक यूनिट शामिल हैं.'

यह भी पढ़ें : एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का कार्य पूरा कराने के लिए तय हो टाइमलाइन : मुख्य सचिव

यह भी पढ़ें : मेरठ मेडिकल कॉलेज में खुलेगा स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर, खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर इलाज

लखनऊ : योगी कैबिनेट ने मंगलवार को प्रदेश के पहले एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना का अहम निर्णय लिया है. यह सेंटर पीजीआई में स्थापित किया जाएगा. यह प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर होगा, जहां बच्चों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज अलग-अलग पीडियाट्रिक एक्सपर्ट करेंगे. यह सुविधा अभी तक प्रदेश के किसी भी इंस्टीट्यूट और मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है. इसके लिए योगी सरकार 199 करोड़ 10 लाख 52 हजार रुपये खर्च करेगी.

पहले फेज में होगी 310 बेड की स्थापना : एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. डॉ. आरके धीमान ने बताया कि 'वर्तमान में प्रदेश में 40 प्रतिशत आबादी 0-18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों की है. ऐसे में लंबे समय से उनके बेहतर इलाज के लिए एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस पर योगी सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सोमवार को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गयी. ऐसे में पीजीआई में 575 बेड का एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें 20 से अधिक विभाग और 6 यूनिट काम करेंगी. सेंटर की स्थापना दो फेज में की जाएगी. पहले फेज में 310 बेड की स्थापना की जाएगी, जिसमें 12 विभाग और 4 यूनिट काम करेंगी. इसमें 163 बेड नॉर्मल, 54 बेड आईसीयू, 28 बेड एचडीयू, 20 बेड आइसोलेशन और 45 बेड प्राइवेट के होंगे, वहीं दूसरे फेज में 265 बेड और बढ़ाए जाएंगे, जिसमें अतिरिक्त 9 विभाग और 2 यूनिट को जोड़ा जाएगा. इसमें 158 नार्मल बेड, 13 आईसीयू बेड, 10 एचडीयू बेड, 21 आईसोलेशन बेड और 63 प्राइवेट बेड होंगे.'


यह विभाग और यूनिट करेंगी काम : निदेशक ने बताया कि 'पहले फेज में 12 विभाग और चार यूनिट काम करेंगी. इनमें जनरल पीडियाट्रिक, पीडियाट्रिक एंकोलॉजी, पीडियाट्रिक इमरजेंसी, पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर, पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, पीडियाट्रिक इंडोक्राइनोलॉजी आदि विभाग शामिल हैं, जबकि यूनिट में पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, डे केयर और पीडियाट्रिक मेडिकल जेनेटिक शामिल हैं. वहीं पहले फेज में सबसे ज्यादा 60 बेड जनरल पीडियाट्रिक के होंगे. इसी तरह दूसरे फेज में अतिरिक्त नौ विभाग और दो यूनिट काम करेंगी. इनमें पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी और पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक एंड फिजीकल मेडिसिन आदि विभाग शामिल हैं, जबकि यूनिट में सोशल पीडियाट्रिक्स और डेवलपमेंटल पीडियाट्रिक यूनिट शामिल हैं.'

यह भी पढ़ें : एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का कार्य पूरा कराने के लिए तय हो टाइमलाइन : मुख्य सचिव

यह भी पढ़ें : मेरठ मेडिकल कॉलेज में खुलेगा स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर, खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.