लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों के तबादले हुए हैं. इस फेरबदल में 16 सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. आज हुए इस महत्वपूर्ण फेरबदल में सीनियर आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कद और बढ़ा दिया गया है. अभी तक ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात किया गया है. कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ-साथ मनोज कुमार सिंह के पास ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.
इसके अलावा औद्योगिक विकास आयुक्त रहे संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है. अभी तक नगर विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे रजनीश दुबे को पशुधन, दुग्ध विकास मत्स्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि नगर विकास विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी अमृत अभिजात को दी गई है. अरविंद कुमार को अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग के साथ ही औद्योगिक विकास आयुक्त की भी जिम्मेदारी दी गई है.
दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसी तरह नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास विकास विभाग बनाया गया है. सुधीर गर्ग को अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि राजेश कुमार सिंह को अपर मुख्य सचिव उद्यान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वेंकटेश्वर लू को परिवहन विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. देवराज एम सिंह को ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र भूषण को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
कमिश्नर मेरठ सुरेंद्र कुमार को ग्रेटर नोएडा का सीईओ बनाया गया है. सुभाष चन्द्र शर्मा को अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है. इसी तरह राधा एस चौहान को अपर मुख्य सचिव वित्त एवं अध्यक्ष राज्य कर की जिम्मेदारी दी गई है. नीना शर्मा को निदेशक यूपी प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी के पद पर पोस्टिंग दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप