लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर अब योगी सरकार घिरने लगी है. कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर बिजली संकट पर विफल होने के आरोप लगाए हैं. साथ ही पार्टी की तरफ से गर्मी की खराब स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद किए जाने की मांग उठाई गई.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि चुनाव के समय लम्बे-लम्बे दावे करने वाली योगी सरकार प्रदेश के बिजली संकट पर विफल दिखाई दे रही है. वर्तमान समय में जिस प्रकार बिजली की कटौती की जा रही है जिससे प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है. वर्तमान समय में पारा 48 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है जिससे काफी गर्मी है. दूसरी ओर कोरोना ने भी अपने पैर फिर से पसारने शुरू कर दिए हैं सरकार के आला अधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए और इससे निपटने का रास्ता भी निकालना चाहिए.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल स्थिति में पहुंच गई है. वर्तमान समय में जिस तरह प्रचंड गर्मी का प्रकोप दिखाई दे रहा है. ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को काफी समस्या हो रही है. आमतौर पर बच्चों में डायरिया व कालरा जैसी खतरनाक बीमारियों से ग्रसित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि भयंकर गर्मी को देखते हुए सरकार को स्कूल को बंद कराने का निर्णय लेना चाहिए.
उन्होंने बताया कि कोरोना ने भी अब पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ऐसी स्थिति में आम जनमानस को दोगुनी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर भीषण गर्मी का प्रकोप और दूसरी ओर कोरोना का जानलेवा कहर. इसके बावजूद योगी सरकार चेत नहीं रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप