लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष शनिवार यानी की 25 मार्च को पूरा हो गया है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ बीजेपी संगठन में उत्साह का माहौल है. जिसके चलते मंत्री, सांसद और विधायक अलग-अलग जिलों में जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. बता दें कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में फिर से आई थी. 37 वर्षों के बाद यूपी के इतिहास में ऐसा हुआ जब एक ही पार्टी ने दोबारा सत्ता हासिल की.
महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता करके केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है. प्रदेश के 25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए आधारभूत अवसंरचना को बेहतर करना आवश्यक है. जिसके लिए प्रदेश में राज्य सरकार ने 4-लेन इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया है. अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर इकोनॉमी की बैकबोन होती है. इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर पहली शर्त होती है. प्रदेश सरकार ने विगत छः वर्षों में विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवेज निर्मित कराए हैं. बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल क्षेत्र को एक्सप्रेसवेज से जोड़ने का कार्य किया है. 5 अंतर्राष्ट्रीय और 16 घरेलू हवाई अड्डों के साथ 21 एयरपोर्ट वाला राज्य बनने की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर है.
अयोध्या: प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. अयोध्या के विकास कार्यों की एक बुकलेट भी जारी की गई. लखनऊ से सीएम योगी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी लाइव प्रसारण दिखाया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के लिए सीएम योगी को बधाई देता हूं. उनकी सरकार को बधाई, पीएम मोदी को बधाई, उत्तर प्रदेश में एक स्थाई और स्थिर सरकार मिली है. कहा कि सीएम योगी लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है. यह 44 वर्षों के बाद हुआ है. जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बना है.
प्रयागराज: जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज के प्रभारी स्वतंत्र स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धि गिनाई है. सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा की योगी सरकार ने जो कदम उठाए हैं. उसका सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी देश का नंबर वन राज्य बन रहा है. आज यूपी निवेश के प्रदेश के रूप में अपनी पहचान अलग बना रहा है. यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 35 लाख करोड़ का निवेश हुआ है. राज्य में अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है. उमेश पाल शूटआउट पर कहा योगी सरकार में किसी माफिया को कोई संरक्षण नहीं मिलता है, जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
गाजीपुर: योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हो गया. जिसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की. प्रदेश की जनता को विकास कार्यों से अवगत कराया. योगी सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर गाजीपुर में भी प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रेस ब्रीफ किया. इस दौरान योगी सरकार के एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताया कि जनपद में 10 करोड़ से ऊपर की 21 योजनाएं चल रहीं हैं, जो 842 करोड़ की हैं. जनपद में 227 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जमानियां के 72 करोड़ की लागत से गंगा पुल का निर्माण हो चुका है. चुनाव से पहले हमने 120 संकल्प किए थे. उसमें से 105 पूरे हो चुके हैं. संकल्प 5 साल का था. लेकिन हमने 1 साल में ही 105 काम पूरे कर दिए.
भदोही: उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भदोही में प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने जनपद में आने वाले समय में होने वाले विकास कार्यों के विषय में लोगों को अवगत कराया और तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस का विहीन है और विपक्ष बेरोजगार है, जिससे देश और प्रदेश का विकास उनको हजम नहीं हो रहा है. प्रयागराज मामले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के योगी सरकार ने तत्काल अपराधियों के खिलाफ स्पेशल टीम गठित करते हुए कार्रवाई की और मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. जिसका उदाहरण उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी, चाहे वह कितना भी पकड़ वाला हो उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है.
गोंडा: जिले में योगी 2.0 के एक वर्ष पूरा होने पर जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री पहुंचे. जहां पर बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में सीएम योगी संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार में जमीन, आकाश और हर तरफ विकास कार्य हुआ. हर समस्या पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को फिर बहुमत मिलेगी. सांसद बृजभूषण सिंह ने गोंडा में मां पाटेश्वरी देवी विश्व विद्यालय जिले के डोमाकल्पी बनने की बात कही.
बिजनौर: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर जिले महात्मा विदुर भवन में पहुंचकर सरकार के 1 साल में किए गए कार्यों की उपलब्धता गिनाई. प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक पुस्तक का विमोचन भी किया. प्रभारी मंत्री ने बताया कि बेहसुमा से बिजनौर तक के हाईवे के निर्माण के मंजूरी अब मिल गई है. इस योजना में लगभग 2139 करोड़ रुपयों की मंजूरी नितिन गडकरी द्वारा की गई है. साथ ही जल्द ही मेडिकल कॉलेज के पास केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन भी सरकार द्वारा खरीदने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. उधर जल्द ही मेडिकल कालेज में शिक्षको की भर्ती कर मेडिकल छात्रों को पढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. उधर, लोक निर्माण विभाग खादी ग्राम उद्योग विभाग उप लघु एवं मध्यम विभाग बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों में 1 साल के अंदर प्रदेश सरकार के निगरानी में अधिकारियों के दिशा निर्देश में लगातार काम किए गए हैं.
चंदौली: योगी सरकार में समाजकल्याण राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड जिले के दौरे पर रहे. इस तरह दौरान योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. जहां जनप्रतिनिधियों और आलाधिकारियों संग सीएम योगी का उद्बोधन सुना. साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान डबल इंजन कि सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. हालांकि इस दौरान प्रभारी मंत्री को जिले के विकास परक योजनाओं की जानकारी न होने की बात भी सामने आ गई.
प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने का फायदा यूपी की जनता को मिला. जिसके चलते प्रदेश का तेजी से विकास हुआ. सरकार किसान, मजदूर, नौजवानों और आम जनमानस के उम्मीदों पर खरी उतरी. आज प्रदेश में कानून का राज है. मुख्यमंत्री ने अपने प्रशासनिक कौशल और दूरदर्शिता से प्रदेश में न केवल कानून का राज स्थापित किया. बल्कि जर्जर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर समावेशी विकास की रूप रेखा खिंची.
बागपत: उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर राज्य सरकार की 01 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई गई. इसके साथ ही एक वर्ष नामक विकास पुस्तिका का विमोचन (सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार ) किया गया. राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने राहुल गांधी की सदस्य्ता समाप्त होने पर कहा देश कानून से चलता है. कानून के तहत अदालत से उनको सजा मिली है, जो सजा दी गई है. उससे ये सिद्द हो गया कि देश के अंदर कानून का राज कायम है. उत्तर प्रदेश और देश की सरकार कानून के आधार पर चलती है और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
फर्रुखाबाद: जिले का प्रभार मिलने के बाद पहली बार उच्च शिक्षा, सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जनपद आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 6.45 करोड़ से मोहम्मदाबाद में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, 1.89 करोड़ से कमालगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लाक, 25.26 करोड़ से फतेहगढ़ पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और 12.73 करोड़ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है. पत्रकार वार्ता से पूर्व लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव भाषण सुनाया. जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की और उस सरकार की उपलब्धियों के बखान के बाद विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.
बुलंदशहर: जनपद में योगी आदित्यनाथ के 6 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसका संजीव प्रसारण शनिवार को जिला प्रदर्शनी के निकुंज हॉल में किया गया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट के शीघ्र पूरा होने की बात कही.
मुजफ्फरनगर: जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में पहुंचे प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के 25 करोड़ जनता के आशीर्वाद से सरकार हर क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य कर रही है. जिससे प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की सोच बदली है और देश के अंदर उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा है.
लखीमपुर खीरी: सरकार के एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में कबीना मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले उप्र और प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यूपी एक ट्रिलियन इकोनामी की तरफ तेजी से बढ़ रहा. यूपी तीव्रता से विकास के नए आयाम गढ़ रहा. 2 करोड़ 61 लाख शौचालय, पीएम आवास के तहत 52.5 लाख आवास बने है. यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई. निराश्रित महिला पेंशन हो या धान खरीद यूपी में तिगुनी धान खरीद हुई. गेहूं खरीद दोगुने से ज्यादा 219 लाख मीट्रिक टन हुई. गन्ना खरीद 2 लाख दो हजार करोड़ भुगतान हुआ, जो दोगुने से ज्यादा. 65 मेडिकल कॉलेज खुल रहे.
मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश में योगी सरकार के छह वर्ष पूरे होने पर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहोल है तो वही प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह मथुरा पहुंचे. शहर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही कहा किआने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन पूरी तरह तैयार है कार्यकर्ता लगे हुए हैं.